स्वच्छता ही सेवा एलईडी वैन का शुभारंभ

स्ड्डठ्ठद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ श्रठ्ठद्य4 ह्यद्गह्म1द्बष्द्ग द्यद्गस्त्र 1ड्डठ्ठ द्यड्डह्वठ्ठष्द्धद्गस्त्रस्ड्डठ्ठद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ श्रठ्ठद्य4 ह्यद्गह्म1द्बष्द्ग द्यद्गस्त्र 1ड्डठ्ठ द्यड्डह्वठ्ठष्द्धद्गस्त्रस्ड्डठ्ठद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ श्रठ्ठद्य4 ह्यद्गह्म1द्बष्द्ग द्यद्गस्त्र 1ड्डठ्ठ द्यड्डह्वठ्ठष्द्धद्गस्त्रस्ड्डठ्ठद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ श्रठ्ठद्य4 ह्यद्गह्म1द्बष्द्ग द्यद्गस्त्र 1ड्डठ्ठ द्यड्डह्वठ्ठष्द्धद्गस्त्रस्ड्डठ्ठद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ श्रठ्ठद्य4 ह्यद्गह्म1द्बष्द्ग द्यद्गस्त्र 1ड्डठ्ठ द्यड्डह्वठ्ठष्द्धद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:07 AM (IST)
स्वच्छता ही सेवा एलईडी वैन का शुभारंभ
स्वच्छता ही सेवा एलईडी वैन का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, बलिया: स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने स्वच्छता ही सेवा एलईडी वैन का शुभारंभ किया। इस दौरान सभासद व नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कहा कि नगर के सभी 25 वार्डों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए जन जागरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए एलईडी वैन 27 अक्टूबर तक नगर के सभी मोहल्लों में पहुंचेगी।

स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया है ताकि नगरवासी स्वच्छता के प्रति पूरी तरह से जागरूक हों। कूड़ा-कचरा के निस्तारण हेतु लोगों को जानकारी दी जाएगी। एलआईसी रोड स्थित कैंप कार्यालय के सामने चेयरमैन ने जैसे ही एलईडी वैन का शुभारंभ किया, लोगों की भीड़ जुट गई। वैन के साथ उपस्थित लोगों ने आमजन को स्वच्छता के प्रति जानकारी दी। इस मौके पर सभासद पल्लू जायसवाल, पवन कुमार, उमेश कुमार, भोलू अग्रवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी