बालू तस्करों ने मकान मालिक को लाठी से पीटा, चलाईं गोलियां

लाल बालू तस्करों की गुंडई अब सिर चढ़कर बोलने लगी है। इ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 04:37 PM (IST)
बालू तस्करों ने मकान मालिक को लाठी से पीटा, चलाईं गोलियां
बालू तस्करों ने मकान मालिक को लाठी से पीटा, चलाईं गोलियां

जागरण संवाददाता, दोकटी (बलिया) : लाल बालू तस्करों की गुंडई अब सिर चढ़कर बोलने लगी है। इसके बावजूद पुलिस अभी तक नींद से नहीं जाग रही है। लालगंज के सेमरिया ढाला पर मंगलवार को सुबह बालू तस्करों ने एक युवक को लाठी से पीटने के साथ फायर भी किया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। मामला लालू बालू की तस्करी से जुड़ा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात में शिवपुर गंगा घाट से तस्कर ट्रैक्टर से बालू अन्यत्र भेज रहे थे। इसी बीच एक ट्रैक्टर ने मध्य प्रदेश के अवकाश प्राप्त दारोगा गोरख प्रसाद प्रजापति के मकान में धक्का मार दिया, इससे मकान का एक कोना क्षतिग्रस्त हो गया। तस्करों की मनमानी से खफा ग्रामीणों ने रात में ही चक्काजाम कर दिया। ट्रैक्टरों का आवागमन रोक दिया। सूचना पर लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। मंगलवार की सुबह गोरख प्रसाद सेमरिया ढाला पर एक दुकान में चाय पी रहे थे, तभी छह तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। मकान मालिक को लाठी से पीटने लगे। तस्करों ने दहशत फैलाने के लिए दो फायर भी किया। गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग भी इधर-उधर भागने लगे। एक घंटा बाद मौके पर लालगंज चौकी की पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक तस्कर भाग चुके थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला लाल बालू से जुड़ा नहीं है। आपसी मारपीट का है। गोली चलाने की बात सही नहीं है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी पर सख्त कार्रवाई होगी।

प्रभाकर शुक्ला, चौकी प्रभारी, लालगंज

chat bot
आपका साथी