खड़ी ट्रक से टकराई कार, महिला समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता सिहांचवर (बलिया) मऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर पियरिया चट्टी के समीप शनिवार की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:22 PM (IST)
खड़ी ट्रक से टकराई कार, महिला समेत दो की मौत
खड़ी ट्रक से टकराई कार, महिला समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता, सिहांचवर (बलिया) : मऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर पियरिया चट्टी के समीप शनिवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खड़े ट्रक में कार टकरा गई। इसमें सविता (60) निवासी कामपुर, फेफना व मऊ के भदेसरा निवासी सौरभ गौतम (30) उर्फ डब्लू कुमार की मौत हो गई। अर्चना, उनके पति शशिकांत राम, सात दिन की नवजात बच्ची और मऊ जिले के भीटी निवासी दुर्गेश राय व मयंक पांडेय घायल हो गए। इनमें अर्चना को छोड़ सबकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने उन्हें बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया है। हादसे में वाहन के परखचे उड़ गए।

फेफना थाना क्षेत्र के कामपुर निवासी शशिकांत की पत्नी अर्चना का एक सप्ताह पूर्व मऊ में प्रसव हुआ था। वहां पर एक अस्पताल में उनकी ससुराल से सास सविता व पति शशिकांत भी गए थे। वे वहां पर अर्चना की देखभाल कर रहे थे। शनिवार को दोपहर अस्पताल से छुट्टी हो गई तो मऊ के भदेसरा निवासी सौरभ गौतम (भतीजा) ने अपने दोस्त भीटी (मऊ) निवासी मयंक पांडेय की कार ली। साथ में दोस्त दुर्गेश कुमार भी था। तीनों लोग अर्चना को उसकी नवजात बच्ची, पति व सास के साथ फेफना स्थित ससुराल में छोड़ने के लिए चले। कार मयंक चला रहा था। कार में कुल सात लोग सवार थे। रसड़ा मार्ग पर पियरिया गांव के पास मयंक को झपकी आ गई। जब तक वह संभलता, तब तक कार रास्ते पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। वाहन में चीख-पुकार मच गई। यह देख आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। सभी घायलों को दूसरे वाहन से जिला अस्पताल भेजवाया गया। हादसे में अर्चना की सास और भतीजे की मौत हो गई। ससुराल से महज चार किलोमीटर दूर हुई दुर्घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। घायल मयंक सपा नेता हैं। इसकी खबर पाते ही सपा कार्यकर्ता भी अस्पताल में पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी