50 रुपये में तोड़े सरयू में नौका संचालन के नियम

जागरण संवाददाता सिकंदरपुर (बलिया) उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले खरीद-दरौली घाट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:47 PM (IST)
50 रुपये में तोड़े सरयू में नौका संचालन के नियम
50 रुपये में तोड़े सरयू में नौका संचालन के नियम

जागरण संवाददाता, सिकंदरपुर (बलिया) : उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले खरीद-दरौली घाट के बीच पीपा पुल नहीं बनने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा नाव का संचालन बिना अनुमति के किया जा रहा है। नाव में मानक से अधिक सवारी बैठाया जा रहा है जिससे यात्रा करने वाले लोग की जिदगी हमेशा खतरे में पड़ी रहती है। 15 नवंबर से बनने वाले पीपे के पुल का अब तक निर्माण नहीं होने से अवैध तरीके से नाव का संचालन किया जा रहा है। वहीं सवारियों से 50 से 100 रुपये अवैध वसूली की जा रही है। बाइक पार करने पर 100 से 200 रुपये की वसूली की जा रही है ।

----------

किसी भी प्रकार के नाव का टेंडर नहीं किया गया है और ना ही विभाग से अनुमति है। अगर नाव का संचालन होता है तो पूर्ण रूप से अवैध है। --- क्षितिज जायसवाल, एई, पीडब्ल्यूडी

अवैध तरीके से मानक के विपरीत नाव का संचालन किया जा रहा है तो जांच करा कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। --- प्रशांत नायक, उपजिलाधिकारी, सिकंदरपुर

chat bot
आपका साथी