बाराबांध में पुष्टाहार वितरण में धांधली, भेजा शिकायती पत्र

जागरण संवाददाता गड़वार (बलिया) सीडीपीओ गड़वार के संरक्षण में पुष्टाहार वितरण में धा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:09 PM (IST)
बाराबांध में पुष्टाहार वितरण में धांधली, भेजा शिकायती पत्र
बाराबांध में पुष्टाहार वितरण में धांधली, भेजा शिकायती पत्र

जागरण संवाददाता, गड़वार (बलिया) : सीडीपीओ गड़वार के संरक्षण में पुष्टाहार वितरण में धांधली का आरोप ग्राम पंचायत बाराबांध की ग्राम प्रधान ऊषा देवी ने लगाया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि सीडीपीओ गड़वार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि ग्राम पंचायत बाराबांध में पुष्टाहार वितरण में धांधली की जा रही है। ग्राम पंचायत 13 वार्डों में बंटी हुई है जबकि चार वार्डों के लाभार्थियों को कभी वितरण नहीं किया जाता है। ग्राम पंचायत में कार्यरत तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ कृपा प्राप्त लाभार्थियों को ही पुष्टाहार वितरित किया जाता है। लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक नहीं की जाती है और वितरण केंद्र पर न करके मनमाने ढंग से अपने घरों पर किया जाता है। शासनादेश के अनुसार वितरण या तो केंद्र पर होना चाहिए या लाभार्थियों के घर होम डिलीवरी होना चाहिए। वितरण से पहले प्रधान को सूचित भी नहीं किया जाता है। अगर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा तत्काल निस्तारण नहीं किया जाता हैं तो ग्राम सभा के वार्ड सदस्यों और हजारों लोगों के साथ सीडीपीओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी