आरपीएफ ने तीन बोरा छुहाड़ा पकड़ा

बलिया माडल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ ने अप सद्वभावना एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान छह बोरी छुहाड़ा बरामद किया। इसको तस्कर अवैध रुप से सीटों के नीचे यात्री समानों के बीच छुपाकर रक्सौल से दिल्ली ले जारहे थे। आरपीएफ के इस कार्रवाई से स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। बरामद छुहाड़े की अनुमानीत किमत लगभग 75 हजार रुपए बताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:01 AM (IST)
आरपीएफ ने तीन बोरा छुहाड़ा पकड़ा
आरपीएफ ने तीन बोरा छुहाड़ा पकड़ा

जागरण संवाददाता, बलिया : माडल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ ने अप सद्भावना एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान छह बोरी छुहाड़ा बरामद किया। इसको तस्कर अवैध रूप से सीटों के नीचे यात्री सामानों के बीच छुपाकर रक्सौल से दिल्ली ले जा रहे थे। आरपीएफ की इस कार्रवाई से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहा। बरामद छुहाड़े की अनुमानित कीमत लगभग 75 हजार रुपये बताई जा रही है।

आरपीएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि कोई तस्कर रेलवे पुलिस की नजर न पड़े इसलिए यात्री बोगी में सामानों के बीच छुपाकर रखा था। इसे पकड़ने वाली आरपीएफ टीम में एसआई शत्रुघन द्विवेदी, रमेश चन्द्र सिंह, कां. मनीष कुमार राय शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी