चितबड़ागांव में वर्षों से आरओ मशीनें खराब, नहीं मिल रहे कारीगर

स्थानीय नगर पंचायत में लाखों की लागत से विभिन्न स्थानों पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 05:47 PM (IST)
चितबड़ागांव में वर्षों से आरओ मशीनें खराब, नहीं मिल रहे कारीगर
चितबड़ागांव में वर्षों से आरओ मशीनें खराब, नहीं मिल रहे कारीगर

जागरण संवाददाता, चितबड़ागांव (बलिया) : स्थानीय नगर पंचायत में लाखों की लागत से विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ पेयजल के लिए लगाई गईं आरओ मशीनें वर्षों से खराब पड़ी हैं। नगर पंचायत प्रशासन को नागरिक सुविधाओं के लिए सरकारी धन से लगी जंग खाती मशीनों की वर्षों से खराबी की खोज खबर भी नहीं है। भीषण गर्मी में स्थानीय लोगों को स्वच्छ पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। यह मशीनें बरैया पोखरा के मुख्य द्वार के बगल में, तेलिया पोखर के समीप शिव मंदिर के पास, भारतीय स्टेट बैंक के समीप शहीद वृंदावन तिवारी स्मारक के बगल में व अंबेडकरनगर में लगाई गई आरओ मशीनें विगत कई वर्षों से खराब पड़ी हुई है। चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी का कहना है कि नगरीय समस्याओं की जानकारी उन्हें है। अधिशासी अधिकारी के लगातार अनुपस्थित रहने व कोरोना संक्रमण काल में कारीगर की उपलब्धता न होने के कारण मशीनों की मरम्मत कार्य में विलंब हो रहा है। शीघ्र ही सभी आरओ मशीनों को संचालित करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी