रिमझिम शिफान, आर्गेंजा व सिल्क साड़ी की बढ़ी डिमांड

जागरण संवाददाता बलिया त्योहार आते ही बाजार में पुरानी रौनक लौटने लगी है। दीपावली व छठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:26 PM (IST)
रिमझिम शिफान, आर्गेंजा व सिल्क साड़ी की बढ़ी डिमांड
रिमझिम शिफान, आर्गेंजा व सिल्क साड़ी की बढ़ी डिमांड

जागरण संवाददाता, बलिया : त्योहार आते ही बाजार में पुरानी रौनक लौटने लगी है। दीपावली व छठ त्योहार नजदीक है, ऐसे में साड़ी का कारोबार चमक उठा है। महिलाओं के लिए दुकानों पर एक से बढ़कर एक लकदक साड़ी दिखाई जा रही है। इस समय दुकानों में पैर रखने की जगह नहीं है। हर कोई अपने लिए आकर्षक साड़ी खरीदने में व्यस्त है। दीवाली, छठ पूजा और शादियों का सीजन होने से बाजार भी कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है। दुकानदारों की मानें तो इस समय रिमझिम शिफान, आर्गेंजा व सिल्क की साड़ियों का क्रेज बढ़ा है। इनकी कीमत एक हजार से पांच हजार रुपये तक है। यह साड़ियां पहनने में आरामदायक होने के साथ आकर्षण का केंद्र होती हैं, इसी वजह से महिलाएं इसे अन्य कपड़ों की तुलना में अधिक पसंद कर रहीं हैं। नगीनों की नक्काशी वाली साड़ियां भी महिलाओं के लिए बाजार में अलग-अलग वेराइटी में उपलब्ध हैं। कारोबारियों की मानें तो शादियों का सीजन प्रारंभ हो रहा है, ऐसे में महिलाएं उस मौके को ध्यान में रख खरीददारी करने पहुंच रहीं हैं। स्नो ह्वाइट साड़ी घर पर खरीदारी कर रहीं सुमित्रा और नीलम ने बताया कि सिल्क की साड़ी काफी आकर्षक है, हालांकि साड़ियों के दाम पिछले साल की अपेक्षा इस बार कुछ बढ़े हुए हैं।

------------------

युवतियों को भा रही शरारा व गाउन

टीवी सीरियल में देखकर युवतियां इन दिनों शरारा गाउन ज्यादा पसंद कर रहीं हैं। बाजार में यह उपलब्ध भी है। त्योहार व शादी के समय पहनने के लिए वह ज्यादा खरीद रहीं हैं। गुरुद्वारा रोड के कारोबारी राम कुमार मुन्ना ने बताया कि यह नए स्टाइल का रेडिमेड ड्रेस युवतियों को खूब भा रहा है। इसकी कीमत एक हजार रुपये से शुरू है। कई दुकानों पर इस समय साड़ियों की खरीदारी पर आकर्षक इनाम भी दिया जा रहा है। --- बोले साड़ी कारोबारी ---

कोरोना काल के बाद इस साल बाजार में रौनक लौटने लगी है। कपड़ा कारोबार रफ्तार पकड़ रहा है। त्योहार व शादी का सीजन देखते हुए साड़ियों की आमद सूरत, मुंबई व अहमदाबाद से हो रही है। -- राम कुमार मुन्ना, कारोबारी, गुरुद्वारा रोड दशहरा के आसपास ग्राहक आने लगे हैं। लोग खरीदारी भी करते हैं। दीपावली व छठ में बेहतर बाजार चलने की उम्मीद है। साड़ियों की एक से बढ़कर वेराइटी बाजार में आई है। --- बच्चा जी, कारोबारी

--

खरीदारी के प्रति लोगों की रूचि दिखने लगी है। यह व्यवसाय के लिए अच्छे संकेत है। त्योहार नजदीक आते ही इसमें तेजी आ जाएगी। बाजार में महिलाएं खरीदारी के लिए अधिक उमड़ रही हैं। -- त्रिभुवन कुमार, कारोबारी, गड़हा मोहल्ला कोरोना के संकट से लोग उबर रहे हैं। बाजार में ग्राहकों के आने का क्रम चालू है। त्योहार के समय महिलाएं ज्यादा खरीदारी करती हैं। शादी की तैयारियां भी लोग करने लगे है।

-- मंजय सिंह, कारोबारी गुरुद्वारा रोड

chat bot
आपका साथी