लापरवाही पर चार एसीएमओ से जवाब तलब, एक का रोका वेतन

कोरोना काल में लापरवाही पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने चार अपर मुख्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:04 PM (IST)
लापरवाही पर चार एसीएमओ से जवाब तलब, एक का रोका वेतन
लापरवाही पर चार एसीएमओ से जवाब तलब, एक का रोका वेतन

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना काल में लापरवाही पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने चार अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कोविड-19 की समीक्षा बैठक से गायब रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। अन्यथा की स्थिति में विभागीय प्रतिकूल कार्यवाही की बात कही है।

दरअसल, 14 अप्रैल की बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी विजय यादव अनुपस्थित थे, जिसकी वजह से एल-1 कोविड अस्पताल फेफना के कार्यों की जानकारी नहीं हो सकी। जिलाधिकारी ने डॉ यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ अग्रिम आदेश तक वेतन पर रोक लगाने का आदेश सीएमओ को दिया है। इसी प्रकार 15 अप्रैल की बैठक से एसीएमओ डॉ आरके सिंह, एसीएमओ डॉ राजनाथ व एसीएमओ डॉ जेआर तिवारी गायब थे। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि इस महामारी की स्थिति में यह लापरवाही ठीक नहीं है। निजी चिकित्सालय में पॉजिटिव केस मिलने पर सूचना देना अनिवार्य

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि निजी चिकित्सालय में जांच के दौरान अगर कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसकी सूचना इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को जरूर दें। कंट्रोल रूम का नंबर 05498-22082, 05498-221856, 05498-223918 या 9454417979 है। कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि बिना कमांड सेंटर को अवगत कराए पॉजिटिव मरीज को अन्य बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि सभी निजी चिकित्सालयों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दें।

chat bot
आपका साथी