छात्रों का फूटा आक्रोश, फूंका पुतला

जागरण संवाददाता बलिया अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:02 PM (IST)
छात्रों का फूटा आक्रोश, फूंका पुतला
छात्रों का फूटा आक्रोश, फूंका पुतला

जागरण संवाददाता, बलिया : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। टीडी कालेज, कुंवर सिंह कालेज व सतीशचंद्र कालेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंक कर विरोध जताया। वहीं टीडी कालेज चौराहे पर छात्रों का आमरण अनशन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। अधिकारियों ने अनशनकारियों से वार्ता की लेकिन कोई हल नहीं निकल सका।

छात्रों का आरोप है कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय प्रशासन उत्पीड़न कर रहा है। रिजल्ट मनमाने तरीके बनाकर छात्रों को फेल कर दिया गया है। इस दौरान अजय पांडेय, जगत नारायण मिश्र, नितेश यादव, राघवेंद्र गोलू आदि मौजूद रहे। जूस पिलाकर खत्म कराया अनशन:

टीडी कालेज में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिप्रांत सिंह की अध्यक्षता में चल रहा आमरण अनशन तीसरे दिन समाप्त हो गया। कालेज प्रशासन ने आंदोलनरत छात्रनेता रोशन सिंह और आकाश सिंह की पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करते हुए जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। अभिषेक पांडेय, अभिषेक सिंह सीटू, मंजूर आलम, रितेश पांडेय, देवेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी