15 माह बाद भी नहीं मिली रिपोर्ट, विस्तार अटका

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) नगर विस्तार के प्रस्ताव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी गं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:05 PM (IST)
15 माह बाद भी नहीं मिली रिपोर्ट, विस्तार अटका
15 माह बाद भी नहीं मिली रिपोर्ट, विस्तार अटका

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : नगर विस्तार के प्रस्ताव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी गंभीर नहीं हैं। सुस्ती का आलम यह है कि बिल्थरारोड नगर पंचायत की सीमा विस्तार को लेकर राजस्व अधिकारियों की रिपोर्ट तैयार होने के बावजूद करीब 15 माह में महज दो किलोमीटर दूर नगरपंचायत कार्यालय तक नहीं पहुंच सकी है। नगर पंचायत की ओर से तीन बार तहसील को रिमाइंडर भेजा जा चुका है। राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की रिपोर्ट अब तक नगरपंचायत को नहीं मिल सकी है। ऐसे में विस्तार का मामला अधर में लटका है। ईओ ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि तहसील के राजस्व टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही नगर विस्तार की कार्रवाई आगे बढ़ सकेगी। 2019 से ही नगर के आस-पास के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र को नगर में शामिल करने की मांग की जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए जुलाई 2019 में नगरपंचायत ने नगर विस्तार को लेकर प्रस्ताव बनाकर कार्रवाई शुरु कर दी थी। नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विस्तार को लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी हो गई है। निकाय बोर्ड में भी प्रस्ताव पारित किया गया है कितु तहसील की राजस्व रिपोर्ट के अभाव में पूरा प्रस्ताव अधर में है।

chat bot
आपका साथी