गंगा-तमसा के संगम पर पीपा पुल की मिली सौगत

हर्ष ---------- --एक सप्ताह के अंदर पीपा पुल से आवागमन चालू होने का अनुमान -- पुल से यूपी-ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 07:31 PM (IST)
गंगा-तमसा के संगम पर पीपा पुल की मिली सौगत
गंगा-तमसा के संगम पर पीपा पुल की मिली सौगत

हर्ष

---------- --एक सप्ताह के अंदर पीपा पुल से आवागमन चालू होने का अनुमान

-- पुल से यूपी-बिहार दोनों तरफ के लोगों की राह होगी और आसान जागरण संवाददाता, सागरपाली (बलिया) : उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमाएं जनपद में चार जगह मिलती हैं। इस बीच दोनों प्रांतों के लोगों को एक दूसरे के यहां आने जाने के लिए तीस से पचास किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसी ही स्थिति माल्देपुर गंगा तमसा संगम तट के आसपास के लोगों की भी है लेकिन अब यहां पीपा पुल का निर्माण होने से सभी की राह आसान हो जाएगी।

गंगा और तमसा के संगम तट पर पीपा पुल अब लगभग तैयार हो चुका है। एक सप्ताह के अंदर पीपा पुल से आवागमन चालू होने का अनुमान है। इससे व्यवसायिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। बिहार के सिमरी, ब्रम्हपुर प्रखंड के बडका राजपुर, दादा बाबा का डेरा, गंगौली, सेमरी, चुआ राय के डेरा, तबगर राय के डेरा, लाल सिंह के डेरा, केशवपुर, मानिकपुर, बडका गांव सहित दर्जनों गांवों के लगभग 50 की आबादी लाभांवित होगी। बिहार के सेमरी व ब्रहपुर क्षेत्र के सैकड़ों किसान नाव से सब्जी, दूध, दही सहित अन्य समान बलिया के बाजार में बेचने लाते है। पुल हो जाने से इनकी आवक ज्यादा हो जाएगी। इससे कम खर्च पर बाजार में समान उपलब्ध हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी