आज थैले में मिलेगा राशन, सुनेंगे पीएम-सीएम का संबोधन

नंबर गेम 1432 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान 101648 अंत्योदय कार्ड 485269 पात्र गृहस्थी राश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:36 PM (IST)
आज थैले में मिलेगा राशन, सुनेंगे पीएम-सीएम का संबोधन
आज थैले में मिलेगा राशन, सुनेंगे पीएम-सीएम का संबोधन

नंबर गेम

1432 : सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान

1,01648 : अंत्योदय कार्ड

485269 : पात्र गृहस्थी राशन कार्ड

586917 : कुल राशन कार्ड

----------------

राशन वितरण

तीन किलो : गेहूं प्रति यूनिट

दो किलो : चावल प्रति यूनिट

---

जागरण संवाददाता, बलिया : कोविड-19 महामारी के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उपभोक्ताओं को निश्शुल्क राशन गुरुवार को अन्न महोत्सव पर वितरित किया जाएगा। इससे जिले के 586917 राशन कार्डधारकों को सीधा लाभ मिलेगा। प्रत्येक कोटे की दुकानों पर कम से कम 100 कार्डधारकों को राशन देने की तैयारी है। इस दिन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन के साथ थैला भी दिया जाएगा। अन्न महोत्सव के दिन 1432 कोटे की दुकानों पर लगभग 1.43 लाख से आधिक गरीबों को राशन मिलेगा। इसके लिए कोटे की दुकानों को सजाने के साथ ही कार्ड धारकों को बैठने के लिए 100 कुर्सी की व्यवस्था की गई है। वहीं पर टीवी के माध्यम से पीएम व सीएम का कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।

सहयोग में लगे नोडल अधिकारी

जिले के 17 ब्लाकों के गांवों में होने वाले अन्न महोत्सव पर कार्ड धारकों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए 1431 पर्यवेक्षक के साथ ही 30 जोनल अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसमें 153 न्याय स्तर पर भी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सहयोग में लगाया गया है।

नप्रतिनिधियों के हाथों होगा वितरण

शासन के निर्देश पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के हाथों खाद्यान्न वितरण कराने के साथ होगा। इसमें सांसद, विधायक, चेयरमैन, सभासद, ग्राम प्रधान आदि जनप्रतिनिधि होंगे।

वर्जन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत होने वाले अन्न महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। कोटे की दुकानों पर राशन पहुंच गया है। जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरण कराया जाएगा।

-गोपाल कृष्ण पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी।

chat bot
आपका साथी