दुर्जनपुर गोलीकांड में आरोपितों की तलाश में छापेमारी

जागरण संवाददाता रेवती (बलिया) दुर्जनपुर गोलीकांड में मुख्य अभियुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह के घ्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:19 PM (IST)
दुर्जनपुर गोलीकांड में आरोपितों की तलाश में छापेमारी
दुर्जनपुर गोलीकांड में आरोपितों की तलाश में छापेमारी

जागरण संवाददाता, रेवती (बलिया) : दुर्जनपुर गोलीकांड में मुख्य अभियुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह के घायल परिजनों की ओर से भी नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है कितु अभी तक किसी भी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की कितु कोई हाथ नहीं लगा।

धनगर (पाल) महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर व प्रदेश महासचिव वीरेंद्रनाथ धनगर के नेतृत्व में विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियों ने दुर्जनपुर गांव पहुंचकर मृत जयप्रकाश पाल के परिजनों से मुलाकात की और महासभा की तरफ से 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में जाति विशेष के लोगों द्वारा हमारे समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हम इसकी लड़ाई लखनऊ में भी लड़ेंगे। मृतक के परिजनों को न्याय दिलाया जाएगा। इस मौके पर महासभा के गाजीपुर के जिलाध्यक्ष विनोद पाल, बलिया के जिलाध्यक्ष रमेश पाल, रामलखन,राजेद्र, बृजभान पाल सहित सौ पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहें ।

chat bot
आपका साथी