पासिग आउट के बाद जन सुरक्षा को निकले रिक्रूट आरक्षी

क्कह्वढ्डद्यद्बष् ह्यद्गष्ह्वह्मद्बह्ल4 ष्श्रद्वद्गह्य श्रह्वह्ल ड्डद्घह्लद्गह्म श्चड्डह्यह्यद्बठ्ठद्द श्रह्वह्लक्कह्वढ्डद्यद्बष् ह्यद्गष्ह्वह्मद्बह्ल4 ष्श्रद्वद्गह्य श्रह्वह्ल ड्डद्घह्लद्गह्म श्चड्डह्यह्यद्बठ्ठद्द श्रह्वह्लक्कह्वढ्डद्यद्बष् ह्यद्गष्ह्वह्मद्बह्ल4 ष्श्रद्वद्गह्य श्रह्वह्ल ड्डद्घह्लद्गह्म श्चड्डह्यह्यद्बठ्ठद्द श्रह्वह्लक्कह्वढ्डद्यद्बष् ह्यद्गष्ह्वह्मद्बह्ल4 ष्श्रद्वद्गह्य श्रह्वह्ल ड्डद्घह्लद्गह्म श्चड्डह्यह्यद्बठ्ठद्द श्रह्वह्लक्कह्वढ्डद्यद्बष् ह्यद्गष्ह्वह्मद्बह्ल4 ष्श्रद्वद्गह्य श्रह्वह्ल ड्डद्घह्लद्गह्म श्चड्डह्यह्यद्बठ्ठद्द श्रह्वह्ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:02 PM (IST)
पासिग आउट के बाद जन सुरक्षा को निकले रिक्रूट आरक्षी
पासिग आउट के बाद जन सुरक्षा को निकले रिक्रूट आरक्षी

जागरण संवाददाता, बलिया: उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 160 जवान की पासिग आउट परेड सोमवार को पुलिस लाइन में हुई। अब ये आरक्षी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जन सुरक्षा के लिए निकल गए। ये रिक्रूट महराजगंज जनपद से प्रशिक्षण के लिए आए थे। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि श्रीहरिप्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ रहे। इन अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके इन जवानों को समाज में बेहतर कार्य करने का संदेश दिए। जिससे समाज में पुलिस का मान अभिमान कायम रहे।

अधिकारी द्वय ने परेड की सलामी ली। साथ ही इन जवानों को शपथ दिलाया। प्रशिक्षण के बाद आरक्षियों को उनकी नियुक्ति स्थल महराजगंज जनपद वापस रवाना किया जाएगा। रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों एवं प्रशिक्षकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडिशनल एसपी संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व प्रभारी परिवहन शाखा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी