लेखपालों का धरना, आंदोलन करेंगे तेज

जासं सिकंदरपुर (बलिया) उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में लेखपालों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:44 PM (IST)
लेखपालों का धरना, आंदोलन करेंगे तेज
लेखपालों का धरना, आंदोलन करेंगे तेज

जासं, सिकंदरपुर (बलिया) : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में लेखपालों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए तहसील मंत्री पतरु राम ने कहा कि प्रदेश सरकार लेखपाल संवर्ग के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिसे अब लेखपाल बर्दाश्त नहीं करेंगे। बार-बार आश्वासन के बाद भी लेखपालों के साथ हो रहे विसंगति को दूर नहीं किया जा रहा है।

वक्ताओं ने कहा कि यह धरना 12 दिसंबर तक तहसील मुख्यालय पर चलेगा। इसके बाद मांगें नहीं माने जाने पर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना चलेगा। धरना सभा को अध्यक्ष बिजेंद्र राय, चन्द्रिका प्रसाद, राणाविक्रम सिंह, अजित सिंह, चन्द्रभान सिंह, परवीन मौर्य, पवन पांडेय, नीतीश यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रदीप पासवान, जनार्दन वर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता रवींद्र यादव व संचालन कमलेश कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी