जलजमाव से मुक्ति की होगी उचित व्यवस्था : सांसद

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव के समाधान हेतु उ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:25 PM (IST)
जलजमाव से मुक्ति की होगी उचित व्यवस्था : सांसद
जलजमाव से मुक्ति की होगी उचित व्यवस्था : सांसद

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव के समाधान हेतु उचित व्यवस्था की जाएगी। एकत्र जल के समुचित उपयोग के लिए बेहतर प्रबंधन के इंतजाम किए जाएंगे। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पूरी स्थिति बताकर उनसे कार्य योजना स्वीकृत करने का आग्रह किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस संदर्भ में पहल होगी।

उन्होंने विश्वास जताया कि अगले वर्ष बलिया को ऐसी समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। सांसद ने सोनबरसा स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि कोहरा को कारण बताकर छपरा-बलिया-वाराणसी रेलखंड व छपरा-बलिया-मऊ-लखनऊ रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। इस संबंध में वाराणसी के डीआरएम, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक व रेलवे के सीईओ से बात की गई है। अधिकारियों ने इस संदर्भ में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। सोमवार को रेलमंत्री से इस बाबत बात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी