बांसडीह में मेले में पुलिसकर्मियों से मारपीट, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सहतवार (बलिया) नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर के पास लगे मेले में शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:36 PM (IST)
बांसडीह में मेले में पुलिसकर्मियों से मारपीट, तीन गिरफ्तार
बांसडीह में मेले में पुलिसकर्मियों से मारपीट, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सहतवार (बलिया) : नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर के पास लगे मेले में शुक्रवार की रात बाइक ले जाने से मना करने पर युवकों ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। इससे मेले में भगदड़ की स्थित बन गई। पुलिस कर्मियों ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

दशहरा मेले में सुरक्षा को देखते हुए मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास सिपाही बलराम, अविनाश मौर्य व नरसिंह पटेल की ड्यूटी लगी थी। पुलिस ने भीड़ को देखते हुए बाजार की तरफ वाहनों को जाने से रोक दिया था। इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक पहुंच गए। पुलिस के मना करने के बाद भी तीनों जाने की जिद पर अड़ गए। बात बढ़ी तो तीनों युवक जवानों से उलझ गए। देखते ही देखते मारपीट करने लगे। इससे तीनों जवानों को हल्की चोटें पहुंचीं। मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने प्रदीप कुमार राजभर, घनश्याम व अनन्त निवासी सुखपुरा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मुकदमा कायम करते हुए न्यायालय भेज दिया।

--------

मारपीट, दो घायल, मची भगदड़

जागरण संवाददाता, सिकंदरपुर (बलिया) : दशहरा मेले में दुर्गा मैदान में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें हरींद्र पासवान व राकेश तुरहा घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इससे पहले, कुछ युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह से मामले को शांत कराया। कुछ देर बाद दोनों तरफ से दर्जनों की संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। इसके बाद एक-दूसरे पर लाठी व ईट-पत्थर चलाने लगे। इससे मेले में भगदड़ मच गई। दुकानदार दुकानें बंद करने लगे। पुलिस ने लाठी भांजकर उत्पात मचाने वालों को खदेड़ दिया।

chat bot
आपका साथी