पुलिस की सख्ती के बाद दुकानें धड़ाधड़ बंद

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए शासन ने कोरोना क‌र्फ्यू सोमवार की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:25 PM (IST)
पुलिस की सख्ती के बाद दुकानें धड़ाधड़ बंद
पुलिस की सख्ती के बाद दुकानें धड़ाधड़ बंद

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए शासन ने कोरोना क‌र्फ्यू सोमवार की सुबह सात बजे तक लगाया गया है। सड़क पर लोगों की मनमानी खतरा बढ़ाने का काम कर रहा है। शहर में नियमों का पालन कराने वालों के चक्रमण नहीं करने से लोग सड़कों पर आकर खरीदारी कर रहे हैं। गुरुवार को दुकानदार भी दुकानें खोलकर कारोबार करते रहे। क्षेत्रीय पुलिस भी इसे रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम रही। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने कई जगहों पर सख्ती दिखाई है। इसके बाद लोगों ने दुकानें बंद कीं।

नगरा: बाजार में इतनी अधिक भीड़ लगी कि सुबह 11 बजे के बाद पुलिस को बाजार को खाली कराने के लिए लाठी भांजनी पड़ी। पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनते ही दुकानों के शटर गिरने लगे। आधा दर्जन लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। क्षेत्राधिकारी शिवनारायण वैश्य व एसओ डीके पाठक ने चेतावनी दी। पुलिस की सख्ती से बजार में मची भगदड़

बैरिया : कोरोना क‌र्फ्यू के उल्लंघन के बाद रानीगंज बाजार में पुलिस ने सख्त कदम उठाया। पुलिस को देखते ही धड़ाधड़ दुकानें हुई बंद। बेवजह बाजार में घूमने वाले लोग भी बाजार से भागने लगे। रानीगंज पसरहट्टा के दुकानदार एक दूसरे की देखा देखी लगभग सभी दुकानें खोल दी। पुलिस ने दुकानों को बंद करा दिया। बिल्थरारोड व रसड़ा में बेअसर

बलिया : कोरोना लाकडाउन का असर बिल्थरारोड व रसड़ा बाजार में बेअसर रहा। गुरुवार को नगर में लॉकडाउन के बावजूद कपड़ा से लेकर बक्सा और अलमीरा तक की दुकान खुली रही। सीयर पुलिस चौकी के पास भी दुकानों पर भारी भीड़ रही।

रसड़ा : लाकडाउन का रसड़ा में विशेष असर नहीं दिखा। प्रमुख सड़कों पर अनावश्यक रूप से भी भीड़ आसानी से देखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी