संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने पांच बच्चों को पकड़ा

जागरण संवाददाता मझौवा (बलिया) हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड चट्टी के समीप शुक्रवार की शाम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:06 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने पांच बच्चों को पकड़ा
संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने पांच बच्चों को पकड़ा

जागरण संवाददाता, मझौवा (बलिया): हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड चट्टी के समीप शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने पांच बच्चों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है। इसमें दुबहर थाना क्षेत्र के ओझवलिया निवासी चंदा गुप्ता (8) पुत्री महेश, अनिकेत ठाकुर (8) पुत्र कंचन ठाकुर, सुजीत ठाकुर (8) पुत्र धनजी ठाकुर, संजना ठाकुर (9) धनजी ठाकुर व दीपक (10) पुत्र महेश साह शामिल हैं। बच्चों ने बताया कि गांव के बाहर खेलते समय एक पिकअप वाले ने गाड़ी रोककर उसमें बैठा लिया। कहा कि तुम लोगों को पिता के पास छोड़ देंगे। यह सुन हम सभी लोग पिकअप में बैठ गए। बीच रास्ते में गाड़ी रोका तो हम सभी भाग गए। उधर सीताकुंड चट्टी पर मौजूद लोगों ने बच्चों को रोते भागते देखा तो रोक कर कारण पूछा तो बच्चों ने आपबीती सुनाई। इसी बीच छोटू चौबे ने पुलिस को सूचना दी कि ओझवलिया के बच्चों का कोई अपहरण करके ले जा रहा था। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है। हालांकि बच्चा चोर गिरोह से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी