गरीबों के लिए वरदान साबित होगा पीएम जन औषधि केंद्र

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) क्षेत्र के नरहीं में संचालित नरहेजी शिक्षण संस्थान में प्रधानमं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:23 PM (IST)
गरीबों के लिए वरदान साबित होगा पीएम जन औषधि केंद्र
गरीबों के लिए वरदान साबित होगा पीएम जन औषधि केंद्र

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : क्षेत्र के नरहीं में संचालित नरहेजी शिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र व चिकित्सालय का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डा.शिवानंद गिरि ने किया। सर्व प्रथम अच्युतानंद चौबे ने विधि विधान से पूजन कराया। इस अवसर पर डा.गिरि ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का खुलना क्षेत्र के गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। शिक्षाविद् डा.विजय नारायण सिंह गोपाल ने कहा कि नरहेजी शिक्षण संस्थान जहां अनेक पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहा है वहीं अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रभावी कदम बढ़ाया है। नरहेजी इंटर कालेज के प्रबंधक अर्जुन गोपालन ने 12 चिकित्सकों को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया। इस मौके पर डा.सैयद इस्लाम, डा.संजय बहादुर सिंह, डा.बालाजी, डा.अश्वनी गिरि, प्रदीप कुमार मिश्र, रामचंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, परशुराम सिंह आदि मौजूद थे। संचालन डा.सुनीलदत्त पांडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी