स्ट्रीट वेंडरों को देंगे प्लेटफार्म, जगाएंगे कारोबार की दीपावली

जागरण संवाददाता बलिया स्ट्रीट वेंडरों की इस साल दीपावली बेहतर होगी। प्रदेश सरकार ने उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:58 PM (IST)
स्ट्रीट वेंडरों को देंगे प्लेटफार्म, जगाएंगे कारोबार की दीपावली
स्ट्रीट वेंडरों को देंगे प्लेटफार्म, जगाएंगे कारोबार की दीपावली

जागरण संवाददाता, बलिया : स्ट्रीट वेंडरों की इस साल दीपावली बेहतर होगी। प्रदेश सरकार ने उनकी आय बढ़ाने के मकसद से दीपावली मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है। सभी निकायों को 28 अक्टूबर से मेला लगाने का निर्देश दिया गया है। इसका समापन चार नवंबर को होगा। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित की जाएगी। मेला में सरकारी योजनाओं के स्टाल के साथ बैंक से लोन संबंधित जानकारी भी दी जाएगी। दुकान के साथ ही झूला व मनरंजन के भी साधन होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम को एक मंच भी बनाने का निर्देश मिला है। तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें गीत-संगीत, लेजर के अलावा नुक्कड़ नाटक भी आयोजित होगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए पंजीकरण डेस्क भी बनेगा। बैंक के योजनाओं के साथ डिजिटल लेन-देन के विषय में लोगों को जानकारी दी जाएगी। -------- ओडीओपी का भी होगा स्टाल अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने बलिया समेत प्रदेश के सभी डीएम को पत्र जारी किया है। निर्देश हुआ है कि दीपावली मेले में ओडीओपी एवं एमएसएमई के स्टाल विभाग के सहयोग से लगाए जाएंगे, इसमें इन उत्पादों की बिक्री के अवसर बढ़ाए जाने की तैयारी है। -------- ऐसी होगी मेला प्रबंधक समिति दीपावली मेला समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे। सचिव प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय के अलावा सदस्य पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एक जिलाधिकारी द्वारा नामित व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आयोजन कर्ता रहेंगे। ---- कोट दीपावली मेला के आयोजन की तैयारी चल रही है। इसके लिए दुकानों से आवेदन मांगा गया है। मेले को पूरी तरह से आकर्षक होगा। स्थल का चयन किया जा रही है। --- दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, बलिया

chat bot
आपका साथी