मारपीट के दौरान फायरिग, सीआरपीएफ जवान सहित दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सागरपाली (बलिया) फेफना थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में कूड़ा फूंकने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 04:55 PM (IST)
मारपीट के दौरान फायरिग, सीआरपीएफ जवान सहित दो गिरफ्तार
मारपीट के दौरान फायरिग, सीआरपीएफ जवान सहित दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सागरपाली (बलिया) : फेफना थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में कूड़ा फूंकने को लेकर शुक्रवार की रात दो पट्टीदारों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान मारपीट के साथ ही हवाई फायरिग भी हुई। पुलिस ने गोली चलाने वाले सीआरपीएफ जवान देवेंद्र यादव व उनके छोटे भाई पवन को लाइसेंसी असलहा सहित गिरफ्तार कर लिया है।

विवाद के दौरान चले लाठी- डंडे, ईंट पत्थर से रमेश यादव, उनके बड़े भाई शुभनारायण, पत्नी मुन्नी देवी व दूसरे पक्ष के राजेन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। रमेश यादव व देवेंद्र यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। गांव की पंचायत के सुलह समझौते से बाउंड्री का निर्माण चल रहा है।

शुक्रवार की रात रमेश यादव के पक्ष वाले रास्ते पर कूड़ा जला रहे थे। इसका विरोध देवेंद्र यादव ने किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। इसी बीच देवेंद्र अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर हवाई फायरिग करने लगे। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने घटना की जानकारी ली। मातहतों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। फेफना थाना पुलिस ने रमेश यादव की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। थाना प्रभारी राजीव मिश्र ने बताया कि फिलहाल मौके पर शांति कायम है।

chat bot
आपका साथी