विद्युत उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर जला, 50 गांवों की आपूर्ति ठप

जागरण संवाददाता बलिया अघोषित विद्युत कटौती से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:20 PM (IST)
विद्युत उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर जला, 50 गांवों की आपूर्ति ठप
विद्युत उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर जला, 50 गांवों की आपूर्ति ठप

जागरण संवाददाता, बलिया : अघोषित विद्युत कटौती से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित है। सरकार गांवों में भले ही 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है लेकिन हकीकत ठीक इसके विपरीत है। अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से आज भी गांवों में बिजली की आपूर्ति सामान्य नही है। वहीं अगर किसी विद्युत उपकेंद्र पर खराबी आ जा रही है तो जिम्मेदार मौन साध कर गायब हो जा रहे हैं। इससे आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

लखनापार प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के 33/11 विद्युत उपकेंद्र गौरा मदनपुरा सप्लाई को संचालित करने के लिए लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने कारण लगभग 50 गांवों की विद्युत आपूर्ति दो दिन से बाधित है। जिम्मेदार मौन साधे हैं। इस उपकेंद्र की स्थापना सन् 2017 में ग्रामीण इलाके में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु की गई थी। इस उपकेंद्र से चार फीडर डिहवा, दादर, सरियाव व कालोनी लगाए गए जिसमें से दो डिहवा व सरियाव जून महीने से ही जले पड़े हैं। दो से पूरे क्षेत्र को सप्लाई दी जा रही थी लेकिन उपकेंद्र को संचालित करने वाला मेन ट्रांसफार्मर जल जाने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है।

इलाके के संतोष श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव, मुकेश यादव, राकेश यादव, अरविद कुमार तिवारी, कुबेरनाथ यादव, संजय वर्मा, सुग्रीव राम, कमलाकांत सिंह आदि लोगों ने बताया कि कर्मचारियों की लापरवाही से आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद भी कोई सुधार नहीं होता है। इस संबंध में अवर अभियंता सुरेंद्र गुप्ता सही जानकारी देने से कतराते रहे।

---------------

वसूले 80 लाख, 29 के खिलाफ मुकदमा जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : बिजली विभाग द्वारा चलाये गए व्यापक चेकिग अभियान के तहत क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर शनिवार को छापेमारी की गई। इस दौरान विभाग ने छोटे- बड़े सैकड़ों बकायेदारों से करीब 80 लाख रुपये की वसूली की। जबकि 200 बकायेदारों के कनेक्शन कटवाये गए। सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार तथा अवर अभियंता श्याम कुमार की टीम ने रसड़ा, सरायभारती, चिलकहर, मुड़ेरा, टीकादेवरी, सुलुई आदि गांवों में छापेमारी की। इससे बकायेदारों में खलबली मच गई।

सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी करने वालों को चिन्हित कर 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विशेष तौर पर बड़े बकायदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

---------------

chat bot
आपका साथी