बेटा-बेटी में भेद नहीं, बच्चों को दें सुरक्षित माहौल

माता-पिता को बेटा-बेटी में भेद नहीं करना चाहिए। सर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 04:52 PM (IST)
बेटा-बेटी में भेद नहीं, बच्चों को दें सुरक्षित माहौल
बेटा-बेटी में भेद नहीं, बच्चों को दें सुरक्षित माहौल

जागरण संवाददाता, बेरुआरबारी (बलिया) : माता-पिता को बेटा-बेटी में भेद नहीं करना चाहिए। सरकार बालिकाओं के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि बच्चों को सुरक्षित माहौल दें ताकि वे शिक्षा लेकर के समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान कर सकें।

उक्त बातें स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर व‌र्ल्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित बाल जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय ने कहीं। न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू सिंह ने कहा कि बेसहारा बच्चों की सूचना चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर अवश्य दें। इस अवसर पर केक काटने के साथ ही सभी बच्चों को उपहार दिया गया। कार्यक्रम में चा‌र्ल्स मोहन, सुमित, फौजदार यादव, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे। अध्यक्षता मनोज कुमार व संचालन ज्ञान प्रकाश ने किया।

chat bot
आपका साथी