मेले के संसार में घरेलू सामान की रही धूम, खरीदारी पर जोर

जागरण संवाददाता बलिया ददरी के ऐतिहासिक मेले में बुधवार को भी रंगत छाई रही। माहौल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:02 PM (IST)
मेले के संसार में घरेलू सामान की रही धूम, खरीदारी पर जोर
मेले के संसार में घरेलू सामान की रही धूम, खरीदारी पर जोर

जागरण संवाददाता, बलिया : ददरी के ऐतिहासिक मेले में बुधवार को भी रंगत छाई रही। माहौल पूरी तरह से गुलजार रहा। हल्की ठंड के बीच लोगों के आने व जाने का क्रम देर शाम तक लगा रहा। इस समय मेले के संसार में घरेलू सामान की खरीदारी पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए महिलाओं में जैसे होड़ मची है। यह मेला ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों की जरूरतें पूरी करता है। यहां खुरपी, कुदाल से लेकर कपड़े, लकड़ी के सजावटी समान, खिलौनों से लेकर सबकुछ मिलता है। शादी-विवाह के लिए हो रही खरीदारी --

ददरी मेले में शादी-विवाद सामान की भी बिक्री इन दिनों खूब हो रही है। बेटियों को देने के लिए गद्दा, रजाई, तोसक के अलावा श्रृंगार के सामान की खरीदारी हो रही है। हर माता-पिता की मनोकामना होती है कि वह अपनी बेटी के विवाह हेतु सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री मेले से ही खरीदें। मान्यता है कि इसमें खरीदारी करने से महर्षि भृगु की कृपा बनी रहती है और वैवाहिक जीवन सुखद होता है। युवाओं को रिझा रहीं मोबाइल कंपनियां --

मेले के अंतिम छोर पर सर्कस के पास मोबाइल कंपनियों का कैंप लगा हुआ है। यह युवाओं को खूब रिझा रहा है। युवा कंपनियों के मोबाइल के साथ उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ले रहे हैं। इसमें कई तरह की छूट भी शामिल है। मोबाइल कंपनियां मेले में आधुनिकता का रंग चढ़ा रही हैं। नगरपालिका की आय में बढ़ोतरी--

मेले में नगर पालिका की कर वसूली भी शुरू हो गई है। वहीं दुकानदारों से भूमि का किराया भी लिया जाने लगा है। इस तरह नगर पालिका की आय बढ़ने लगी है। पशु मेले से 30 लाख रुपये की आय हुई थी। मीना बजार से अब तक 70 हजार रुपये की आय हुई है। दुकानदारों को आवंटित भूमि से 1.2 लाख की वसूली हुई है।

chat bot
आपका साथी