ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी अधूरी सड़क

जासं रेवती (बलिया) स्थानीय विकास खंड अंतर्गत बघमरिया से वशिष्ठनगर प्लाट होकर टीएस बंधा जाने वाली अधूरी बनी सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:02 AM (IST)
ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी अधूरी सड़क
ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी अधूरी सड़क

जासं, रेवती (बलिया) : स्थानीय विकास खंड अंतर्गत बघमरिया से वशिष्ठनगर प्लाट होकर टीएस बंधा जाने वाली अधूरी बनी सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। बघमरिया से वशिष्ठनगर प्लाट होकर टीएस बंधा तक इस संपर्क मार्ग की लंबाई तीन किमी है। बघमरिया से झरकटहां पानी टंकी तक लगभग एक किमी पीचिग हो चुका है जबकि पानी टंकी से वशिष्ठनगर प्लाट होकर बंधा तक दो किमी पीचिग नहीं हो पाया है।

रेवती थाना, ब्लाक व बाजार हाट करने के लिए गोपालनगर, वशिष्ठनगर, नवकागांव, देवपुर मठिया, वशिष्ठनगर प्लाट आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों का आना - जाना लगा रहता है। आधे से अधिक संपर्क मार्ग पर पीचिग कार्य न होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष कर स्कूली बच्चों व महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। झरकटहां ग्राम सभा के प्रधान मनोज पासवान ने जिलाधिकारी व बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह का ध्यान आकर्षित करते हुए अधूरे पड़े पीचिग को पूर्ण कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी