20 सूत्रीय मांगों के समर्थन में फार्मासिस्टों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता बलिया डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आंदोलन के क्रम में शनि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:26 PM (IST)
20 सूत्रीय मांगों के समर्थन में फार्मासिस्टों ने किया प्रदर्शन
20 सूत्रीय मांगों के समर्थन में फार्मासिस्टों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बलिया : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आंदोलन के क्रम में शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर फर्मासिस्टों ने प्रदर्शन किया। वेतन उच्चीकरण, प्रिस्क्रिप्शन अधिकार, संवर्ग पुनर्गठन पदनाम परिवर्तन सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष मलय कुमार पांडेय, मंत्री अशोक कुमार सिंह और संरक्षक डा. सुरेंद्र यादव आदि ने मांग की कि सीएचओ में फार्मासिस्टों की नियुक्ति हो, उपकेंद्र पर पदों का सृजन हो, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बी फार्मा या डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का अनुभव किया जाए। सभी ड्रग वेयर हाउस और ट्रामा सेंटर में पदों का सृजन हो। जनपद में प्रभारी अधिकारी फार्मेसी के लगभग 40 से अधिक पद रिक्त हैं। हेमंत सिंह, अवधेश सिंह, आरबी यादव, दशरथ यादव, योगेंद्र पांडेय मौजूद रहे। संचालन अरूण कुमार सिंह ने किया।

-आगे भी जारी रखेंगे आंदोलन

पांच दिसंबर को फार्मासिस्ट काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। नौ से 16 दिसंबर तक सुबह दो घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे। 17 से 19 तक पूर्ण कार्य बहिष्कार होगा। इसके बाद भी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी।

chat bot
आपका साथी