मतदान केंद्र का सही नाम संशोधन करने की दी अनुमति

जागरण संवाददाता बलिया जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:32 PM (IST)
मतदान केंद्र का सही नाम संशोधन करने की दी अनुमति
मतदान केंद्र का सही नाम संशोधन करने की दी अनुमति

जागरण संवाददाता, बलिया : जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने 360-फेफना, 357-बेल्थरारोड (अजा) एवं 363 बैरिया में मतदान केंद्र का सही नाम अंकित किए जाने की संस्तुति की हैं। इसमें फेफना में मतदान केंद्र प्राथमिक पाठशाला कपूरी नंबर-एक, 184- प्राथमिक पाठशला कपूरी नंबर एक पूर्वी, 185-प्राथामिक पाठशाला कपूरी नंबर-एक पश्चिमी तथा बेल्थरारोड में प्राथमिक पाठशाला कुडैंला नेयामत अली, 143- प्राथमिक पाठशाला कुडैंला नेयामत अली पश्चिमी, 144- प्राथमिक पाठशाला कुडैंला नेयामत अली पूर्वी, प्राथमिक पाठशाला भीमपुरा नंबर एक, 228- प्राथमिक पाठशाला भीमपुरा नंबर एक पश्चिमी, 229-प्राथमिक पाठशला भीमपुरा नंबर एक पूर्वी एवं बैरिया में कम्पोजिट विद्यालय भोपालपुर, कम्पोजिट विद्यालय भोपालपुर पश्चिमी, कम्पोजिट विद्यालय भोपालपुर पूर्वी, 224 प्राथमिक विद्यालय सुकरौली, 225 प्राथमिक विद्यालय सुकरौली मिल्की एवं 369-प्राथमिक विद्यालय चौबे की दलकी-दो मतदान केंद्र शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी