धरनारत गोंड समाज के लोगों ने पूरी रात तहसील में बजाया हुड़का

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) स्थानीय तहसील में सोमवार की पूरी रात गोंड छात्र संगठन के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:58 PM (IST)
धरनारत गोंड समाज के लोगों ने पूरी रात तहसील में बजाया हुड़का
धरनारत गोंड समाज के लोगों ने पूरी रात तहसील में बजाया हुड़का

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : स्थानीय तहसील में सोमवार की पूरी रात गोंड छात्र संगठन के सदस्य हुड़का बजाते हुए धरना पर बैठे रहे। अधिकारियों की नींद हराम हो गई। मंगलवार को भी धरना पर बैठ कर अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र की मांग करते रहे।

बैरिया तहसील प्रशासन से गोंड तथा खरवार जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र देने की मांग को लेकर सोमवार से गोंड समुदाय के लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। उनका कहना है कि पंचायत चुनाव में जब यहां अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों से उनके सजातीय लोगों को चुनाव लड़ने दिया गया, तो पढ़ाई और नौकरी के लिए यह प्रमाण पत्र देने में हर्ज किस बात का है। गोंड समुदाय के युवा छात्रों ने इस गड़बड़ी का सारा ठीकरा बैरिया तहसीलदार पर फोड़ा और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना पर बैठे लोगों ने राशन और चूल्हा लाकर तहसील परिसर में ही भोजन पकाया और खाया। आंदोलित गोंड समुदाय के छात्रों का कहना है कि जब तक अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनकर मिलने नहीं लगता यहां धरना पर बैठे रहेंगे। चेतावनी दी कि एक-दो दिन के इंतजार के बाद यहां आमरण अनशन और तहसील के सामने एनएच 31 पर चक्का जाम करेंगे।

chat bot
आपका साथी