मंत्री के सामने खुली आक्सीजन व दवाओं की कमी

--------------- जागरण संवाददाता बलिया खेल युवा एवं पंचायती राज विभाग के स्वतंत्र प्रभारी मं˜

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:06 PM (IST)
मंत्री के सामने खुली आक्सीजन व दवाओं की कमी
मंत्री के सामने खुली आक्सीजन व दवाओं की कमी

--------------- जागरण संवाददाता, बलिया : खेल, युवा एवं पंचायती राज विभाग के स्वतंत्र प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने रविवार को जिला अस्पताल, बसंतपुर व फेफना स्थित एल-2 कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। मरीजों ने आक्सीजन व दवाओं की कमी को उनके सामने रखा। उन्होंने ने सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद व सीएमएस डॉ. बीपी सिंह को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। वेंटिलेटर अभी तक चालू नहीं होने पर मंत्री भड़क गए। कहा कि बजट की कमी नहीं है, भ्रष्ट अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इमरजेंसी में मरी•ाों ने आक्सीजन व दवाओं की कमी की शिकायत की। चिकित्सकों पर बाहर की दवा लिखने का आरोप लगाया। वार्ड में आक्सीजन न मिलने की शिकायत मरीजों ने की। सिटी स्कैन की व्यवस्था पर वह संतुष्ट दिखे।

---------------- मंत्री का आक्सीजन लेवल नहीं हो पाया चेक

जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड का निरीक्षण के दौरान मंत्री ने वहां तैनात नर्स से खुद का आक्सीजन लेवल जांचने को कहा, तो नर्स हड़बड़ा गई। बताया कि आक्सीमीटर ही नहीं है। मंत्री ने चकित हो गए। सीएमएस से कहा क्या इसी व्यवस्था पर अस्पताल चला रहा है। शासन ने लोकल स्तर पर जब खरीदारी की छूट रखी है। आक्सीमीटर क्यों नहीं है। इस पर सीएमएस टालमटोल जवाब देते रहे।

----

पहले स्ट्रेचर दें, उसके बाद करें चालान

जिला अस्पताल की नई बिल्डिग में निरीक्षण के दौरान प्रवेश द्वार पर टूटी फर्श व पानी टपकने पर सीएमएस की मंत्री ने क्लास लगाई। उन्होंने इसे तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। प्रथम व द्वितीय तल पर बाइक खड़ी देख सीओ सिटी को बाइकों को चालान करने का निर्देश दिया। बाइक मालिकों ने मंत्री से पहले मरी•ाों को लाने के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था करने के बाद चालान करने की बात कही। मंत्री ने चालान न करने का निर्देश दिया।

-----

एक एम्बुलेंस तक नहीं दिला सके मंत्री

जिला अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात बसंतपुर के लिए निकल रहे मंत्री अचानक महिलाओं को रोता देख अपनी गाड़ी से उतरकर उनके पास पहुंच गए। कारण पूछा तो सहतवार बरियारपुर निवासी छोटेलाल व महिलाएं रोते हुए अस्पताल की दु‌र्व्यवस्था की हकीकत बयान करने लगीं। छोटेलाल ने बताया कि शनिवार से पत्नी को लेकर भर्ती हूं। आक्सीजन के अभाव में मेरी पत्नी ने दम तोड़ दिया। मंत्री ने सीएमएस से शव भेजवाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मंत्री के जाने के एक घंटे बाद तक जब कोई एंबुलेंस नहीं मिली। परिजन प्राइवेट एंबुलेंस कर शव को घर लेकर गए।

------

सिटी मजिस्ट्रेट ने मंत्री का चेक किया आक्सीजन लेवल

हड्डी वार्ड में आक्सीमीटर न मिलने से बिफरे मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सर्जिकल वार्ड में तैनात नर्स से आक्सीमीटर की मांग तो उसने पॉकेट से निकाल कर दे दिया। मंत्री ने आक्सीजन लेबल जांचने को कहा तो बगल में खड़े सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह जांचने लगे। बताया कि 96 से ऊपर है, परेशानी की कोई बात नहीं, इस पर सभी हंस पड़े।

chat bot
आपका साथी