कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग

रसड़ा (बलिया) ट्रेडिशनल सोतोकान कराटे टू एकेडमी बलिया के तत्वाधान में एक दिवसीय कल बेल्ट टेस्ट का आयोजन समाधि बाबा एकेडमी कुरेजी में पिछले दिनों किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान योलो बेल्ट मुकेश वर्मा मनीष हसन विशाल सूर्यनाथ सादिक अंसारी चंदन आशीष शिवजी रविकांत प्रिस विशाल नीरज ग्रीन बेल्ट धीरज प्रसाद अमित ब्राउन बेल्ट कृष्णा सिंह हीरालाल जाहिद कमलेश आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। निर्णायक भूमिका में कोच आदित्य ठाकुर अभिषेक भारद्वाज नकुल रावत ने निभायी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:05 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:05 PM (IST)
कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग
कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग

रसड़ा (बलिया) : ट्रेडिशनल सोतोकान कराटे टू एकेडमी बलिया के तत्वाधान में एक दिवसीय बेल्ट टेस्ट का आयोजन समाधि बाबा एकेडमी कुरेजी में किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान योलो बेल्ट मुकेश वर्मा, मनीष, हसन विशाल, सूर्यनाथ, सादिक अंसारी, चंदन, आशीष, शिवजी, रविकांत, प्रिस, विशाल, नीरज, ग्रीन बेल्ट धीरज प्रसाद, अमित, ब्राउन बेल्ट कृष्णा सिंह, हीरालाल, जाहिद, कमलेश आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। निर्णायक भूमिका में कोच आदित्य ठाकुर, अभिषेक भारद्वाज, नकुल रावत ने निभायी।

----

भूमि पर दबंगों ने किया अतिक्रमण

रसड़ा (बलिया) : क्षेत्र के पांडेयपुर-संवरा निवासी सरस्वती देवी पत्नी अशोक ने उपजिलाधिकारी रसड़ा सहित उच्चाधिकारियों का पत्रक देकर आरोप लगाया है कि हमारी बैनामा की जमीन आराजी नम्बर 853 पर पैमाइश होने तथा पत्थर गड़ी की कार्रवाई होने के बाद भी कुछ दबंग किस्म के व्यक्तियों का जबरन कब्जा है। इस भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए वह दर-दर की ठोंकरे खा रही है लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। महिला ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त भूमि से अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो वह जिलाधिकारी कार्यालय मुख्यालय के सामने परिवार संग अनशन करने को विवश होंगी।

chat bot
आपका साथी