शहर के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी आते ही लोगों में दहशत

जासं, बलिया : गंगा का जलस्तर बढ़ते ही शहर के निचले हिस्से में रहने वाली आबादी के माथे पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 09:48 PM (IST)
शहर के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी आते ही लोगों में दहशत
शहर के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी आते ही लोगों में दहशत

जासं, बलिया : गंगा का जलस्तर बढ़ते ही शहर के निचले हिस्से में रहने वाली आबादी के माथे पर ¨चता की लकीरें आनी शुरू हो गई हैं। गंगा का पानी का बढ़ाव होने से निचले हिस्से में मकान बना कर रहने वाले लोगों के अंदर भय व्याप्त हो गया है। शहर का निचले इलाकों महावीर घाट, शनिचरी मंदिर सहित आधा दर्जन मोहल्ले में गंगा नदी में आई बाढ़ का पानी घुसने लगा है। गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ाव को देखते हुए मोहल्ले के लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयारी कर ली है। दर्जनों मकानों में पानी घुसने के बाद लोगों की रात की नींद गायब है। बढ़ाव तेज होने से जिला प्रशासन अपनी नजरें जमाए हुए हैं। नगर पालिका डूब क्षेत्रों में छिड़काव व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी में लग गई है। बाढ़ आने पर कटहल नाले होते हुए सबसे पहले गंगा का पानी निचले हिस्से में तेजी से पहुंच जाता है। गंगा का पानी तेज रफ्तार में आने से महावीरघाट के आस-पास के सभी नाले नाले पूरी तरह लबालब हो गए हैं। अगर इसी तरह पानी का बढ़ाव रहा तो गायत्री मंदिर के पीछे वाले मकानों का संपर्क शहर से कट जाएगा। बाढ़ का पानी मोहल्ले में जाने वाले पुल से सट गया है।

chat bot
आपका साथी