धरातल पर पंचायत भवन बना नहीं, कागज में हो गई मरम्मत

धरातल पर पंचायत भवन बना ही नहीं लेकिन कागजों में उसकी मरम्मत कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:01 PM (IST)
धरातल पर पंचायत भवन बना नहीं, कागज में हो गई मरम्मत
धरातल पर पंचायत भवन बना नहीं, कागज में हो गई मरम्मत

जागरण संवाददाता, बलिया : धरातल पर पंचायत भवन बना ही नहीं लेकिन कागजों में उसकी मरम्मत करा दी गई। भ्रष्टाचार की यह कहानी खोरीपाकड़ गांव की है। मामला सामने आने के बाद सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बुधवार को हनुमानगंज विकास खंड के खोरीपाकड़ गांव में तैनात सचिव मनोज गुप्ता को अनियमितता में लिप्त पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया। मुरली छपरा ब्लाक से संबद्ध करते हुए खंड विकास अधिकारी नगरा को जांच अधिकारी नामित किया है।

खोरीपाकड़ गांव की नवनिर्वाचित प्रधान कमला राय ने दो जून को ग्राम सभा में पंचायत भवन नहीं होने के बाद भी 16 दिसंबर 2020 को कागज में उसकी मरम्मत व टाइल्स लगाने के नाम पर 1.90 लाख व मजदूरी 49 हजार रुपये का भुगतान करने का आरोप सचिव मनोज गुप्ता पर लगाया। उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने पत्र को संज्ञान में लेकर हनुमानगंज बीडीओ धन प्राप्त यादव को इसकी जांच सौंपी। जांच में आरोप सही पाए गए। प्रधानमंत्री आवासीय योजना में भी अनियमितता मिली। 58 लाभार्थियों की सूची तैयार की गई, जिसमें 34 लाभार्थी अपात्र पाये गये। सचिव मनोज गुप्ता द्वारा आवास देते समय शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। एक वर्ष बीतने के बाद भी स्थलीय जांच नही की गई और न ही आवास न बनाने वाले लाभार्थियों से रिकवरी की गई। बीडीओ ने सीडीओ को जांच रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद कार्रवाई हुई है।

chat bot
आपका साथी