अगउर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा आक्सीजन प्लांट

अगउर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आक्सीजन प्लांट लगेगा। इसके लिए ध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:43 PM (IST)
अगउर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा आक्सीजन प्लांट
अगउर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा आक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता, बलिया : अगउर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आक्सीजन प्लांट लगेगा। इसके लिए धन आवंटित हो चुका है। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविद चौधरी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि तीन जून को मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर आक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु आग्रह किया था। 17 जून को शासन ने इसके लिए 51,68,400 रुपये स्वीकृत कर दिए हैं।

सोमवार को जगदीशपुर स्थित आवास पर मीडिया से मुखातिब नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर आने से पूर्व सभी स्वास्थ केंद्रों पर आक्सीजन, बेड, दवा और जांच की व्यवस्था करे। उन्होंने बांसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने की घोषणा की। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों की मौत अब तक कोरोना महामारी के चलते हो चुकी है। सरकार और अधिकारी आंकड़ों को छिपाने में जुटे हैं। सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय, विधानसभा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी