जिला अस्पताल में आक्सीजन जेनरेटर खराब, हुई वैकल्पिक व्यवस्था

जागरण संवाददाता बलिया जिला अस्पताल में आक्सीजन तैयार करने वाली मशीन दो दिनों से खराब है। म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:29 PM (IST)
जिला अस्पताल में आक्सीजन जेनरेटर खराब, हुई वैकल्पिक व्यवस्था
जिला अस्पताल में आक्सीजन जेनरेटर खराब, हुई वैकल्पिक व्यवस्था

जागरण संवाददाता, बलिया : जिला अस्पताल में आक्सीजन तैयार करने वाली मशीन दो दिनों से खराब है। मशीन के कंट्रोल पैनल में तकनीकी खराबी आ गई है। इससे इमरजेंसी व मेडिकल वार्ड में आक्सीजन सप्लाई ठप्प हो गई है। आपात स्थिति में जंबो सिलेंडर से सप्लाई की जा रही है। अस्पताल के इमरजेंसी व मेडिकल वार्ड के 35 बेड़ों तक पाइप लाइन से प्राण वायु की सप्लाई दी जाती है। मंगलवार को दोनों वार्डो में करीब 10 मरीज आक्सीजन की जरूरत वाले भर्ती थे। सिलेंडर से सप्लाई होने के कारण कई बेड़ के आक्सीजन प्वाइंट तक प्रेसर न होने के कारण मरीज परेशान रहे। स्वजनों की शिकायत पर कर्मचारियों ने उसे किसी तरह ठीक किया। आक्सीजन जेनरेटर मशीन की कंपनी से टेक्नीशियन भे भेजा गया है लेकिन इसमें कुछ पा‌र्ट्स की जरूरत है। उसे लखनऊ से मंगाया है। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिला अस्पताल के दूसरे परिसर में सांसद निधि से लगी 500 एलपीएम की नई मशीन तकनीकी खराबी के कारण दो माह बाद भी चालू नहीं हो सकी है। इससे पीकू वार्ड को सप्लाई जाती है। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन भी परेशान है।

------------

-आठ सिलेंडर रिफिल कराने भेजे गए मऊ

आक्सीजन जेनरेटर मशीन खराब होने पर जिला अस्पताल प्रशासन ने स्टोर में खाली पड़े आठ जंबो सिलेंडर को रिफिल कराने के लिए मऊ भेजे गए हैं। सभी वार्डो में सिलेंडर व कसंट्रेटर मशीन को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।

---------

-सांस रोगियों पर विशेष नजर

इमरजेंसी व मेडिकल वार्ड में भर्ती सांस सम्बंधित मरीजों पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी विशेष नजर बनाए हुए है। आक्सीजन प्वाइंट पर जहां भी प्रेसर कम है, उन मरीजों को कसंट्रेटर से आक्सीजन दी जा रही है।

--कोट---

इमरजेंसी व मेडिकल वार्ड में आक्सीजन सप्लाई करने वाली जेनरेटर मशीन अचानक खराब हो गई है। टेक्नीशियन रिपेयर कर रहा है। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर व कसंट्रेटर मशीन उपलब्ध है। जिससे मरीजों को आक्सीजन दी जा रही है। गुरुवार तक मशीन ठीक हो जाएगी।

--डा. वीके सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल।

---------

उपलब्धता---

30 : जंबो सिलेंडर

60 : छोटे सिलेंडर

36 : कसंट्रेटर मशीन

chat bot
आपका साथी