अवैध वसूली से विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश

जागरण संवाददाता पूर (बलिया) विद्युत उपकेंद्र करसड़ पर कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा अवैध व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:20 PM (IST)
अवैध वसूली से विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश
अवैध वसूली से विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश

जागरण संवाददाता, पूर (बलिया) : विद्युत उपकेंद्र करसड़ पर कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा अवैध वसूली किए जाने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। वहीं विद्युत उपकेंद्र से संबद्ध उससा, कुड़ही सहित तमाम गांवों में अवैध कनेक्शन अट्टा चक्की चलवाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत के बावजूद कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। समाजसेवी प्रमोद कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया है। इनका कहना है कि विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का नंबर अंकित किया गया था उसको मिटा दिया गया है ताकि कोई शिकायतकर्ता अधिकारियों तक अपनी बात न पहुंचा सके।

chat bot
आपका साथी