आपरेशन कायाकल्प : बैरिया व मुरलीछपरा में दिखी लापरवाही

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) बैरिया व मुरली छपरा ब्लॉक में आपरेशन कायाकल्प योजना प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:41 PM (IST)
आपरेशन कायाकल्प :  बैरिया व मुरलीछपरा में दिखी लापरवाही
आपरेशन कायाकल्प : बैरिया व मुरलीछपरा में दिखी लापरवाही

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : बैरिया व मुरली छपरा ब्लॉक में आपरेशन कायाकल्प योजना पर ठीक से काम नहीं हो रहा है। यहां पर पूर्व में दे चुके सीडीओ के निर्देश की भी अनदेखी हो रही है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने कहा था कि किसी एक प्राथमिक विद्यालय पर कायाकल्प योजना के 18 पैरामीटर में कराए जाने वाले कार्यों में से कोई एक कार्य जरूर शुरू करा दिया जाए, लेकिन बैरिया और मुरलीछपरा ब्लॉक में ऐसा नहीं हुआ। प्राथमिक विद्यालय गोविदपुर, इस्लामिया प्राथमिक बैरिया, उच्च प्राथमिक चक गिरधर, कम्पोजिट विद्यालय चकिया सहित लगभग एक दर्जन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर कायाकल्प योजना अंतर्गत कार्य शुरू करा दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय ने बताया कि कराए गए कार्यों और उसके व्यय की सूची प्रधानाध्यापकों ने दिया है। दोनों ब्लाकों से कायाकल्प योजना अंतर्गत कराए गए कार्य एवं उसके व्यय का विवरण मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी