कोरोना से एक की मौत, 158 मिले नए संक्रमित

9691 कुल पुष्ट केस 158 बुधवार को पाजिटिव केस 3050 बुधवार को हुई जांच 1243

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:51 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 158 मिले नए संक्रमित
कोरोना से एक की मौत, 158 मिले नए संक्रमित

नंबर गेम

9691: कुल पुष्ट केस

158: बुधवार को पाजिटिव केस

3050: बुधवार को हुई जांच

1243: कुल एक्टिव केस

117: मौत

जागरण संवाददाता, बलिया : जनपद में कोरोना का कहर तेजी से लोगों को अपनी आगोश में लेता जा रहा है। बुधवार को 158 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। एक दिन पूर्व कोरोना ने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए थे। इसके बाद भी जिले में हर स्तर पर लापरवाही जारी है। चुनाव प्रचार में कोरोना के सारे नियम जिम्मेदारों के सामने ही तार-तार हो रहे है। खेजुरी कस्बे में एक व्यक्ति की मौत ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। इधर पांच दिनों से प्रतिदिन एक व्यक्ति की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन भी तनिक गंभीर नहीं है। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में लोग मास्क अभी भी नहीं पहन रहे हैं। शारीरिक दूरी के नियम पालन तक नहीं हो रहा है।

36 मिले कोरोना पॉजिटिव

बैरिया : तहसील क्षेत्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 5 दिनों से हर दिन कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे हैं। बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 36 लोग रैपिड जांच में कोरोना संक्रमित मिले। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के डॉक्टर देव नीति सिंह ने बताया मुरली छपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर की गई जांच में 16, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में की गई जांच में 14 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा में की गई जांच में आज 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित पाए गए लोगों के घर टीम भेज दी गई है।

चिकित्सक समेत दो मिले पॉजिटिव

चिलकहर : पीएचसी पर तैनात डाक्टर शीतल शाही व राहुल श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी