वंचित समाज की स्थिति पर जताई चिता

बलिया सतीश चन्द्र कालेज में रविवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन हुआ। इसमें समकालीन कविता में वंचित समाज का आयोजन हुआ। इस सत्र का उद्वाटन जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने किया। इन्होने अपने वक्तव्य में वंचित स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:09 PM (IST)
वंचित समाज की स्थिति पर जताई चिता
वंचित समाज की स्थिति पर जताई चिता

जासं, बलिया : सतीश चन्द्र कालेज में रविवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन हुआ। उद्वाटन जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने किया। अपने संबोधन में कुलपति ने वंचित समाज के दुख दर्द को एक कवि हृदय की वाणी से छलकता हुआ आवेग बताया। दलित आदिवासी एवं स्त्रियों की स्थिति पर चिता जताई। प्राचार्य डा. रामशरण पांडेय ने दलितों के उत्थान पर जोर दिया। मुख्यवक्ता प्रो. आशीष त्रिपाठी व डा. अनुज लुगुन ने वंचित किसानों व आदिवासी समाज की स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस सत्र की अध्यक्षता केरल विश्वविद्यालय की प्रो. शांति नायर ने की। इस आयोजन में डा. शैलेश मिश्र, डा. मान सिंह, डा. संजय ठाकुर, डा. रजनीकांत गुप्ता, डा. यादवेन्द्र प्रताप सिंह, राजीव चौबे, अजीत पाठक, रवि शर्मा, दिनेश कुमार, डा. श्रीपति कुमार आदि ने भाग लिया। इनसेट .....

अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

जासं, बलिया : टीडी कालेज में रविवार को रसायन विज्ञान विभाग की ओर से एक वेबिनार का आयोजन हुआ। इसमें कोविड-19 से सुरक्षा के उपाय एवं उपचार पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कोविड-19 महामारी से बचाव तथा सम्बधित औषधियों के बारे में विस्तार से बताया। इस वेबिनार में 417 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. सूबेदार प्रसाद, डा. अखिलेश प्रसाद, डा. अवनीश पांडेय, डा. श्वेता श्रीवास्तव, डा. दुर्गा प्रसाद सिंह, डा. सुजीत वर्मा, डा. प्रीति का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी