सड़क हादसों में बालक की मौत, दो दर्जन घायल

जनपद के बैरिया क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में जहां एक बालक की मौत हो गई वहीं दो दर्जन मजदूर घायल हो गये। पहली घटना रविवार की सुबह सुघर छपरा इलाके में हुई जब सड़क पार कर रहा एक सात वर्षीय बालक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 04:30 PM (IST)
सड़क हादसों में बालक की मौत, दो दर्जन घायल
सड़क हादसों में बालक की मौत, दो दर्जन घायल

जासं, बलिया : रविवार व शनिवार की देर रात हुई दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बालक की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में चल रहा है। दोनों हादसे जनपद के बैरिया क्षेत्र में हुई।

दुबेछपरा : बैरिया स्थित एक गैस एजेंसी का ट्रक सिलेंडर लेकर रामगढ़ से बैरिया जा रहा था। सुघर छपरा ढाला के समीप सड़क पार कर रहे तरण पासवान (7) पुत्र कन्हैया पासवान निवासी लाला टोला (सिताब दियारा) को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। उधर चालक ट्रक को बैरिया थाने के सामने खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। तरण कुछ दिनों से अपनी मां व भाई बहनों के साथ श्रीनगर अपने ननिहाल फुलेना पासवान के यहां आया था। एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दोकटी : शनिवार की देर शाम रामपुर कोड़रहा दियारे में खेतों की कटाई व मड़ाई कर एक पिकअप पर सवार होकर लगभग दो दर्जन मजदूर बांसडीह कोतवाली के राजपुर गांव जा रहे थे। उसी दरम्यान पिकअप पलट गई और सभी मजदूर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी सोनबरसा भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लगभग डेढ़ दर्जन मजदूरों को छोड़ दिया गया वहीं आधा दर्जन मजदूरों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घायलों में तेतरी देवी (35), मीरा (30), अरुण (13), रवींद्र (18), गायत्री देवी (28), शैल कुमारी (35) आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी