अपने कार्यालय में कामकाज निपटाते मिले अधिकारी

मुख्यमंत्री ने सभी अफसरों को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक अपने-अपने कार्यालय में बैठने का निर्देश दिए थे उसके बाद से इस दिशा में व्यापक बदलाव दिखने लगे हैं। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत भी मुख्यमंत्री के इस निर्देश का अनुपालन कराने की दिशा में जिले मे अभियान चला रखे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 11:41 PM (IST)
अपने कार्यालय में कामकाज निपटाते मिले अधिकारी
अपने कार्यालय में कामकाज निपटाते मिले अधिकारी

जागरण संवाददाता, बलिया : मुख्यमंत्री के फरमान सुबह नौ से 11 बजे तक अपने कार्यालय में बैठने के निर्देश का असर जनपद में दिखाई देने लगा है। अधिकारी संग कर्मचारी भी अपने-अपने कार्यालय में पहुंच कर जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही आफिस का कामकाज निपटने में लग जा रहे है। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत भी मुख्यमंत्री के इस निर्देश का अनुपालन कराने की दिशा में जिले में अभियान चला रखे हैं। इससे सभी अधिकारी अब अपने कार्यालय में समय से बैठने लगे हैं। मंगलवार को दैनिक जागरण ने अपने आफिस लाइव कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय का जायजा लिया। सीएमओ भी इस अवधि में अपने कार्यालय में कामकाज निबटाते हुए मिले। सीएमओ कार्यालय के अंदर के नजारा कुछ इस प्रकार रहा। सुबह 9:55 बजे

सीएमएस डा.एस. प्रसाद अपने कार्यालय में बैठ कर कर्मचारियों से विभागवार चर्चा कर रहे थे। 10:02 बजे

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रीतम कुमार मिश्रा अपने कार्यालय में फरियादियों का फरियाद सुनते मिले। कई लोग उनके कार्यालय में अपने विभिन्न कार्यो से के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। 10:05 बजे

सीएमओ कार्यालय के बगल में डिस्पैच बाबू अनंत कुमार कन्नौजिया कार्यालय में थे, वहीं सहयोगी भगवती, राजेश भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। 10:08 बजे

सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ सहायक मुकेश भारद्वाज व राज कुमार पर्वत अपने टेबल पर काम निपटाते मिले। इनके सहयोगी सुनील कुमार भी अपने काम में व्यस्त थे। वहीं कई लोग अपने कामों को लेकर आए हुए थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी