अफसरों ने सात मामलों का किया निस्तारण

समाधान दिवस पर शनिवार को डीएम व एसपी उभांव थाना पहुंचे। जहां अधिकारी द्वय ने लोगों के समस्याओं को सुना और आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कुल 11 में पुलिस से संबंधित सात मामलों का निस्तारण किया गया। डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने कहा कि क्षेत्र में सबसे अधिक विवाद भूमि से संबंधित हो रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 12:51 AM (IST)
अफसरों ने सात मामलों का किया निस्तारण
अफसरों ने सात मामलों का किया निस्तारण

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : समाधान दिवस पर शनिवार को डीएम व एसपी उभांव थाना पहुंचे, जहां अधिकारीद्वय ने लोगों की समस्याओं को सुना और आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कुल 11 में पुलिस से संबंधित सात मामलों का निस्तारण किया गया। डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने कहा कि क्षेत्र में सबसे अधिक विवाद भूमि से संबंधित हो रहे है। इसके निस्तारण हेतु अलग से राजस्व कमेटी बनेगी और पुलिस की मौजूदगी में मामले को निपटाया जाएगा। इस दौरान उभांव इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह ने विभिन्न भूमि विवाद के मामलों से संबंधित जमीनी हकीकत से डीएम-एसपी को अवगत कराया। इधर एसपी देवेंद्र नाथ ने उभांव थाना क्षेत्र के विभिन्न आपराधिक मामलों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उभांव इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह, एसआई विनोद यादव, उमा यादव आदि मौजूद रहे। आए आधा दर्जन मामले, एक का निस्तारण

जासं, दोकटी : थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी बैरिया दुष्यंत कुमार मौर्य की अध्यक्षता में थाना परिसर में आयोजित की गई। जिसमें जल निकासी, जमीन विवाद सहित आधा दर्जन मामले आए। जिसमें मुख्य रूप से दो मामले रहे, एक ग्राम पंचायत मुरली छपरा अंतर्गत विशुनपुरा गांव का, जहां गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने थाना समाधान दिवस पर शिकायती पत्रक दिया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने गड्ढे में पानी जाने से रोक रखा है। जिससे समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं दूसरा मामला जमीन संबंधी था जो अभिलेख देखने के बाद मामला न्यायालय में होने के कारण दोनों पार्टियों को न्यायालय का सम्मान करने तथा निर्णय आने तक इंतजार करने का निर्देश दिया गया। वहीं विशुनपुरा गांव में मौके पर जाकर मौका मुआयना कर मामले का समाधान कराया व संबंधित ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि गड्ढे की सफाई कराएं। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अखिलेश मौर्य, एसआई राजकपूर, लेखपाल आदि मौजूद थे। तीन मामलों का निस्तारण

जासं, पूर : पकड़ी थाना प्रांगण में तहसीलदार सिकंदरपुर दूध नाथ राम के अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इसमें कुल पांच प्रार्थना पत्र आए, जिसमें तीन का निस्तारण मौके पर किया गया। बाकी के दो मामलों में प्रभारी निरीक्षक पकड़ी योगेश यादव व तहसीलदार सिकन्दरपुर ने पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी