आजमगढ़ से पहुंचे अधिकारी, शराब दुकानदारों में अफरातफरी

क्चद्बद्यह्यह्लड्डह्म क्त्रश्रड्डस्त्र ड्डह्मह्मद्ब1द्गस्त्र ड्डह्ल श्व3ष्द्बह्यद्ग ष्ठद्गश्चह्वह्ल4 ष्टश्रद्वद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठद्गह्म ङ्खद्बठ्ठद्ग ह्यद्धश्रश्चश्चद्गह्मह्य ह्यह्लद्बह्मह्मद्गस्त्रक्चद्बद्यह्यह्लड्डह्म क्त्रश्रड्डस्त्र ड्डह्मह्मद्ब1द्गस्त्र ड्डह्ल श्व3ष्द्बह्यद्ग ष्ठद्गश्चह्वह्ल4 ष्टश्रद्वद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठद्गह्म ङ्खद्बठ्ठद्ग ह्यद्धश्रश्चश्चद्गह्मह्य ह्यह्लद्बह्मह्मद्गस्त्रक्चद्बद्यह्यह्लड्डह्म क्त्रश्रड्डस्त्र ड्डह्मह्मद्ब1द्गस्त्र ड्डह्ल श्व3ष्द्बह्यद्ग ष्ठद्गश्चह्वह्ल4 ष्टश्रद्वद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठद्गह्म ङ्खद्बठ्ठद्ग ह्यद्धश्रश्चश्चद्गह्मह्य ह्यह्लद्बह्मह्मद्गस्त्रक्चद्बद्यह्यह्लड्डह्म क्त्रश्रड्डस्त्र ड्डह्मह्मद्ब1द्गस्त्र ड्डह्ल श्व3ष्द्बह्यद्ग ष्ठद्गश्चह्वह्ल4 ष्टश्रद्वद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठद्गह्म ङ्खद्बठ्ठद्ग ह्यद्धश्रश्चश्चद्गह्मह्य ह्यह्लद्बह्मह्मद्गस्त्रक्चद्बद्यह्यह्लड्डह्म क्त्रश्रड्डस्त्र ड्डह्मह्मद्ब1द्गस्त्र ड्डह्ल श्व3ष्द्बह्यद्ग ष्ठद्गश्चह्वह्ल4 ष्टश्रद्वद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठद्गह्म ङ्खद्बठ्ठद्ग ह्यद्धश्रश्चश्चद्गह्मह्य ह्यह्लद्बह्मह्मद्गस्त्रक्चद्बद्यह्यह्लड्डह्म क्त्रश्रड्डस्त्र ड्डह्मह्मद्ब1द्गस्त्र ड्डह्ल श्व3ष्द्बह्यद्ग ष्ठद्गश्चह्वह्ल4 ष्टश्रद्वद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठद्गह्म ङ्खद्बठ्ठद्ग ह्यद्धश्रश्चश्चद्गह्मह्य ह्यह्लद्बह्मह्मद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 07:11 PM (IST)
आजमगढ़ से पहुंचे अधिकारी, शराब दुकानदारों में अफरातफरी
आजमगढ़ से पहुंचे अधिकारी, शराब दुकानदारों में अफरातफरी

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : शराब दुकानों पर चल रहे मनमानी व अनियमितता की जांच को शनिवार दोपहर आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर एसपी चौधरी आजमगढ़ से अचानक बलिया पहुंचे और बिल्थरारोड व सिकंदरपुर के कई शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इससे शराब दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। बिल्थरारोड चौकिया मोड़ के समीप एक देशी शराब दुकान पर आबकारी डिप्टी कमिश्नर का काफिला पहुंचते ही दुकान पर भगदड़ सी मच गई। डिप्टी कमिश्नर ने स्वयं दुकान से देशी शराब खरीदवाया। जहां दस रुपये अधिक में देशी शराब बेचते हुए टीम ने पकड़ा और जमकर फटकार लगाई। दुकान पर मिली तमाम अनियमितता पर अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की। डिप्टी कमिश्नर आबकारी एसपी चौधरी ने बताया कि चौकिया मोड़ के देशी शराब दुकान पर दस रुपये अधिक में शराब बिक्री करते हुए दुकान संचालक को रंगे हाथ पकड़ा गया है। दुकान पर न तो रेट लिस्ट टंगा मिला और न ही यहां स्टाक रजिस्टर ही पूर्ण था। इसके खिलाफ नोटिस जारी करने के साथ ही आर्थिक दंड लगाया जाएगा। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर ने बिल्थरारोड व माल्दह के कई दुकानों का निरीक्षण किया और क्षेत्र में देशी शराब दुकान पर खुलेआम चल रहे ओवररेट को चितनीय बताया। उन्होंने जनपद में स्थानीय आबकारी टीम के नियमित सुपरविजन न किए जाने को भी गंभीरता से लिया और बलिया आबकारी अधिकारियों की लापरवाही व निष्क्रियता पर चिता जताई। कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद आबकारी टीम को बिल्थरारोड व सिकंदरपुर में समय-समय पर जांच व सुपरविजन किया जाना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी