ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने पर ही लगेगी वैक्सीन

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में वैक्सीनेशन का महत्व है। ऐसे मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:31 PM (IST)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने पर ही लगेगी वैक्सीन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने पर ही लगेगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना महामारी की दूसरी लहर में वैक्सीनेशन का महत्व है। ऐसे में सरकार ने 45 प्लस के टीकाकरण की व्यवस्था में बदलाव किया है। अभी तक यह टीका ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन पर लगा दिया जाता था लेकिन अब दस अप्रैल से ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन कराकर आना होगा। इसके बाद ही वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। दूसरी डोज पूर्व की तरह ही लगेगी। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने छह मई को सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया है। साथ ही ऑन द स्पाट पंजीयन की व्यवस्था प्रथम डोज के लिए स्थगित कर दी गई है। जिले में अभी तक 1,71,180 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। सरकारी केंद्रों पर ही व्यवस्था

शासन के निर्देश पर जनपद के प्राइवेट नर्सिंग होमों में वैक्सीनेशन का कार्य स्थगित कर दिया गया है। जिले के चार नर्सिंग होमों पर वैक्सीन की डोज लगाई जा रही थी। सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शासन के निर्देश पर केवल सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने की सुविधा प्रदान की गई है। बैरिया में नहीं लगी वक्सीन

बैरिया : तहसील क्षेत्र में हर रोज दर्जनों कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। अस्पतालों में वैक्सीन की किल्लत से आम लोग टीका के लिए चक्कर लगा रहे हैं। वैक्सीन उपलब्ध भी हो रहा है तो 100 से डेढ़ सौ लोगों का टीकाकरण होने के बाद समाप्त हो जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के किसी भी सरकारी अस्पताल में कोरोना का टीकाकरण नहीं हुआ। टीका लगाने के लिए पहुंचे सैकड़ों लोगों को वापस लौटना पड़ा। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया बलिया जिला मुख्यालय से वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं कराया जा रहा है। नहीं छूट रही दु‌र्व्यवस्था, अधर में टीकाकरण

रसड़ा : कोविड टीकाकरण के आधा दर्जन केंद्र बनाए गए हैं, कितु अधिकांश लोग टीका रसड़ा सीएचसी पर ही लगा रहे हैं। सुबह से आए लोग शाम तक टीकाकरण के इंतजार में परेशान व त्रस्त देखे जा रहे हैं। प्रतिदिन 200 के करीब लोग अपना टीकाकरण करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी