हर तहसील में अब होंगे दो एसडीएम

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) जनपद के हर तहसील में अब दो एसडीएम होंगे। डीएम अदिति

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:26 PM (IST)
हर तहसील में अब होंगे दो एसडीएम
हर तहसील में अब होंगे दो एसडीएम

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया): जनपद के हर तहसील में अब दो एसडीएम होंगे। डीएम अदिति सिंह ने कार्य क्षेत्र तय करते हुए न्यायिक एसडीएम की तैनाती हर तहसील में की हैं। बिल्थरारोड तहसील पर अब प्रशासनिक और न्यायिक एसडीएम अलग-अलग होंगे। जनपद में इन दिनों डिप्टी कलेक्टर रैंक अधिकारियों की कुल संख्या करीब 13 हो गई है।

सदर समेत तहसील की संख्या महज छह है। छह तहसील के एसडीएम के अलावा लंबे समय से जिला मुख्यालय पर ही डिप्टी कलेक्टर राजेश यादव, संत कुमार, मोतीलाल, जितेंद्र कुमार सिंह, सीमा पांडेय और गुलाबचंद्रा से अलग-अलग प्रशासनिक कार्य लिया जा रहा था। अब शासन के निर्देश पर तहसीलों में प्रशासनिक और न्यायिक एसडीएम की अलग-अलग तैनाती की गई है। बिल्थरारोड में न्यायिक एसडीएम के रुप में जितेंद्र कुमार सिंह, सदर तहसील में गुलाब चंद्रा की नियुक्ति की गई है। कोरोना काल में ही पदोन्नति हुआ था। बिल्थरारोड तहसील में सर्वेश यादव पहले से एसडीएम है। डिप्टी कलेक्टर बलिया के राजेश कुमार यादव को उपजिलाधिकारी न्यायिक तहसील बैरिया में तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय को बांसडीह, संत कुमार को रसड़ा, मोतीलाल यादव को सिकंदरपुर और जितेंद्र कुमार सिंह को बिल्थरारोड न्यायिक उपजिलाधिकारी पद पर तैनाती दी गई है।

chat bot
आपका साथी