ट्रांसफार्मर के मीटर से पकड़ेंगे बिजली की चोरी

बिजली विभाग ने विद्युत चोरी रोकने के लिए अब नई योजना बनाई है। शहर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:22 PM (IST)
ट्रांसफार्मर के मीटर से पकड़ेंगे बिजली की चोरी
ट्रांसफार्मर के मीटर से पकड़ेंगे बिजली की चोरी

जागरण संवाददाता, बलिया : बिजली विभाग ने विद्युत चोरी रोकने के लिए अब नई योजना बनाई है। शहर के 872 ट्रांसफार्मर मीटर से लैस होंगे। इसी मीटर से होकर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इससे एक-एक यूनिट बिजली की खपत का जानकारी विभाग को होगी। किस ट्रांसफार्मर पर कितना ओवरलोड है, इसका भी पता चलेगा। ट्रांसफार्मरों में मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी माह तक काम पूरा किया जाना है। संबंधित क्षेत्र के बिल और ट्रांसफार्मरों में लग रहे मीटर से जनरेट होने वाले डाटा का मिलान किया जाएगा, इससे बिजली चोरी फीडर वाइज पकड़ने में आसानी होगा। उस क्षेत्र में विजिलेंस टीम के साथ कार्रवाई होगी। बिजली अभियंताओं के सर्वे में जानकारी मिली है कि अवैध प्रयोग से सप्लाई में बाधा आ रही है। इसके चलते चेकिग अभियान चलाया गया, लेकिन विशेष बदलाव देखने को नहीं मिला है। चोरी रुक नहीं पा रही है। कम समय में चोरी के अधिकतम मामले पकड़ने के लिए ट्रांसफार्मरों के साथ उनकी क्षमता के अनुसार मीटर लगाने का निर्णय लिया गया है।

----------------

ये होंगे फायदे

- बिजली चोरी रोकने को पावर कारपोरेशन का प्रयास

- अब कंट्रोल रूम को सीधे मिलेगा खपत का ब्योरा

- रिमोट डिस्प्ले से पता चलेगा कनेक्शनों का कुल लोड

- यूनिट रीडिग में अंतर मिलने पर क्षेत्र में होगी सघन चेकिग पहले फेज में शहर के ट्रांसफार्मरों पर मीटर लगाने की तैयारी है। मीटर की रिमोट डिवाइस नियंत्रण कक्ष का मानीटर बताएगा कि बिजली इस्तेमाल वास्तव में कितना हुआ है। संबंधित उपभोक्ताओं के कनेक्शनों का कितने किलोवाट का लोड है और वह कितनी बिजली ले रहे हैं, पता चल जाएगा। ट्रांसफार्मर के मीटर की रीडिग और कनेक्शनों में खपने वाले यूनिटों में ज्यादा अंतर होने पर माना जाएगा कि क्षेत्र में चोरी ज्यादा हो रही है।

-चंद्रेश उपाध्याय, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड द्वितीय।

chat bot
आपका साथी