अब ट्रांसफार्मर में बजेगा बिजली चोरी का अलार्म

उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 03:31 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:46 PM (IST)
अब ट्रांसफार्मर में बजेगा बिजली चोरी का अलार्म
अब ट्रांसफार्मर में बजेगा बिजली चोरी का अलार्म

जागरण संवाददाता, बलिया : उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रहा है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड इसे आंकड़ों से पुष्टि भी कर रहा है। हकीकत में 14 से 15 घंटे ही बमुश्किल आपूर्ति रोज हो पा रही है। बड़ा कारण है ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों का ओवरलोड। इसकी वजह से फाल्ट बढ़ गये हैं। यह ओवरलोडिग बिजली चोरी के चलते है। यह फाल्ट अगर नहीं हो तो शहर को उतनी बिजली जरूर मिलेगी, जितनी पॉवर ग्रिड से दी जा रही है।

लोड पकड़ने का सटीक तरीका विभाग के पास नहीं है। हाईटेक तरीका अपनाया जा रहा। दो नगर पालिका और सात नगर पंचायतों के 239 ट्रांसफार्मरों का ओवरलोड खत्म करने की तैयारी है। इनसे दो लाख परिवारों को आपूर्ति हो रही है। अब डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर मानीटरिग सिस्टम इंस्टाल होगा। वाईफाई युक्त मॉडम मीटर लगाए जाएंगे, उसे लखनऊ मुख्यालय से जोड़ेगा जाएगा। स्वीकृति से अधिक लोड बढ़ने पर मुख्यालय संबंधित सब स्टेशन को सूचित करेगा। इंजीनियर तत्काल लोड कम करके फीड बैक मुख्यालय को देंगे। इसकी जीओ ट्रैकिग की जाएगी।

----------------

राजस्थान की कंपनी

ने शुरू किया काम

उदयपुर (राजस्थान) की एक्सिस इन्फो लाइंस कंपनी को शासन ने मीटर लगाने की जिम्मेदारी सौंपी है। बलिया, रसड़ा, बेल्थरा रोड, सिकंदरपुर, मनीयर, बांसडीह, सहतवार, रेवती व चितबड़ागांव में काम शुरू हो चुका है। यह मीटरिग सिस्टम वाराणसी व भदोही समेत कई जिलों में पहले से चल रहा है।

----------------

कोट

ओवरलोडिग व बिजली चोरी रोकने के लिए ट्रांसफार्मरों पर डीटीआर मीटर लगाया जाएगा। राजस्थान की कंपनी जीओ ट्रैकिग शुरू कर चुकी है।

- बीबी राय, मीटर प्रभारी, बलिया

chat bot
आपका साथी