अब घर बैठे देखें, कहां कितने कोविड बेड उपलब्ध

अब घर बैठे कोविड अस्पताल में उपलब्ध बेड की जानकारी मिल जाएगी। इसके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:40 PM (IST)
अब घर बैठे देखें, कहां कितने कोविड बेड उपलब्ध
अब घर बैठे देखें, कहां कितने कोविड बेड उपलब्ध

जागरण संवाददाता, बलिया: अब घर बैठे कोविड अस्पताल में उपलब्ध बेड की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं की वेबसाइट स्त्रद्दद्वद्धह्वश्च.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर जाने के बाद उसमें कोविड बेड एवलिबिलिटी आप्शन पर क्लिक कर अपना जनपद चुनना होगा। किस कोविड अस्पताल में कितना बेड उपलब्ध है, उसकी जानकारी मिल जाएगी। सबसे अच्छी बात कि इस पर पूरे प्रदेश के कोविड अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी की जा सकेगी। खाली सिलेंडर लाने पर मिलेगा भरा सिलेंडर

आपात स्थिति में अब आक्सीजन के लिए लोगों को भाग-दौड़ नहीं करना पड़ें, इसके लिए आक्सीजन सेल का गठन किया गया है। आक्सीजन हेल्पलाइन नंबर 05498-221855 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सेल से लोगों को बलिया आयरन स्टोर (दिल्ली पब्लिक कांन्वेंट स्कूल, बहेरी के पास) द्वारा आक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा। बशर्ते, भरा हुआ सिलेंडर लेने के लिए खाली सिलेंडर लाना होगा। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर संत कुमार ने बताया कि सिलेंडर लेने के लिए आईडी प्रूफ के रूप में मरीज का आधार कार्ड और जो लेने आया हो, उसका आधार कार्ड के साथ मेडिकल प्रेक्टिसनर डॉक्टर की हस्ताक्षरित पर्ची लाना अनिवार्य होगा। परिस्थिति में इस सेल का कार्य सबसे अहम माना जा रहा है।

chat bot
आपका साथी