पीकू वार्ड की आक्सीजन जेनरेटर मशीन बंद होने पर भेजा नोटिस

जासं बलिया जिला अस्पताल के दूसरे परिसर में आक्सीजन जेनरेटर मशीन दो माह बाद भी बंद पड़ी ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:19 PM (IST)
पीकू वार्ड की आक्सीजन जेनरेटर मशीन बंद होने पर भेजा नोटिस
पीकू वार्ड की आक्सीजन जेनरेटर मशीन बंद होने पर भेजा नोटिस

जासं, बलिया : जिला अस्पताल के दूसरे परिसर में आक्सीजन जेनरेटर मशीन दो माह बाद भी बंद पड़ी है। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने एराक्स कंपनी को नोटिस भेजा है। सीएमएस की ओर से कहा गया है कि उसे एक सप्ताह के अंदर चालू किया जाए। इस मशीन से पीकू वार्ड और आपरेशन कक्ष में पाइप लाइन से आक्सीजन सप्लाई होगी। मशीन का उद्घाटन होने के बाद से खराब चल रही है। --इमरजेंसी की जेनरेटर मशीन हुई ठीक, सप्लाई शुरू

अस्पताल के इमरजेंसी व मेडिकल वार्ड में जेनरेटर मशीन से बुधवार को दोपहर में आक्सीजन सप्लाई शुरू हो गई। लखनऊ से कंट्रोल पैनल किट पहुंचे के बाद से मशीन ने काम करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस मशीन से दोनों वार्डों के 35 बेडों तक पाइप लाइन से आक्सीजन की सप्लाई दी जाती है।

chat bot
आपका साथी